WhatsApp New Feature : अब अपनी आवाज में यूजर्स लगा सकेंगे WhatsApp Status, नया फीचर ला रही है कंपनी, और जानें | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

WhatsApp New Feature : नई दिल्ली | [ गैजेट्स बुलेटिन] | Now users will be able to put WhatsApp Status in their voice, the company is bringing a new feature, learn more.
Online bulletin dot in : व्हाट्सएप (Whatsapp) समय-समय पर अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स लाता रहता है. दुनिभर में प्रसिद्ध मैसेजिंग एप व्हाट्सएप अपने यूजर्स को शानदार अनुभव देने के लिए नए-नए फीचर्स लाता रहता है।
आगामी हफ्तों में सभी के लिए होगा उपलब्ध
वॉइस स्टेटस (WhatsApp Voice Status) और स्टेटस रिएक्शन्स फीचर (Status Reaction Feature) को पेश करते हुए कंपनी ने कहा कि इसकी शुरुआत विश्व स्तर पर यूजर्स के लिए शुरू हो गई है और आगामी सप्ताहों में इस फीचर को सभी के लिए उपलब्ध कर दिया जाएगा। आइए इस फीचर के बारे में विस्तार से जानते हैं। (WhatsApp New Feature)
WhatsApp Status Feature
व्हाट्सएप के वॉइस स्टेटस फीचर को जल्द ही सभी यूजर्स के लिए शुरू कर दिया जाएगा। बात करें खासियत की तो वॉइस स्टेटस फीचर के तहत व्हाट्सएप स्टेटस पर यूजर्स 30 सेकंड तक वॉइस मैसेज रिकॉर्ड करने के शेयर कर सकेंगे।
स्टेटस रिएक्शन्स फीचर की बात करें तो इसके जरिए यूजर्स रिएक्शन्स को अपने दोस्तों और करीबी कॉन्टैक्ट्स को इंस्टेंट स्टेटस अपडेट करने की सुविधा देता है। इसके अलावा यूजर्स के लिए स्टेटस अपडेट करना आसान बनाता है। (WhatsApp New Feature)
8 इमोजी यूज करने का मौका
व्हाट्सएप ने अपने यूजर्स को 8 इमोजी का यूज करते हुए जवाब देने का मौका दिया है। ऐसे में यूजर्स के लिए इमोजी के जरिए टैक्स्ट, स्टिकर, वॉइस मैसेज और बहुत कुछ के लिए जवाब देने की अनुमति मिलेगी।
इन फीचर्स को भी किया लॉन्च
व्हाट्सएप ने स्टेटस प्रोफाइल रिंग्स फॉर न्यू अपडेट्स, प्राइवेट ऑडियंस सेलेक्टर और लिंक प्रीव्यूज ऑन स्टेटस के साथ कई फीचरों को लॉन्च किया है। इसके तहत यूजर्स के लिए ये तय करना आसान होगा कि वो अपना वॉइस स्टेट किसको दिखाना चाहते हैं और किसको नहीं। वॉइस स्टेटस और स्टेटस रिएक्शन्स स्टेट फीचर 24 घंटे तक रहेगा, जिसके बाद वो गायब हो जाएगा।
ये ख़बर भी पढ़ें: