.

WhatsApp पर किसी और के साथ लगा रहता है आपका पार्टनर? तो ऐसे खोलें चैटिंग का काला चिट्ठा | WhatsApp Tips and Tricks

नई दिल्ली | [ गैजेट्स बुलेटिन] | This app is used the most among users throughout the day, whether you want to make personal messages, video calls or audio calls, most people use WhatsApp only. Nowadays users also pay online payments through WhatsApp. Most of the users are not aware of some features of WhatsApp. But these are such features which are very beneficial. Through these features, you can easily check that apart from you, with whom your partner talks the most.

 

Online bulletin dot in : इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp सबसे लोकप्रिय ऐप है। कई बार हम व्हाट्सएप के मैसेजेस या चैट को डिलीट कर देते हैं और फिर बाद में किसी महत्वपूर्ण मैसेज या चैट के डिलीट हो जाने पर हमें पछताना पड़ता है। इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp सबसे ज्यादा पॉपुलर ऐप है.

WhatsApp Tips and Tricks

यूजर्स के बीच इस ऐप का इस्तेमाल पूरे दिन में सबसे ज्यादा किया जाता है फिर चाहे आपको पर्सनल मैसेज करना हो, वीडियो कॉल करनी हो या ऑडियो कॉल ज्यादातर लोग व्हाट्सएप को ही यूज करते हैं. आजकल ऑनलाइन पेमेंट का भुगतान भी यूजर्स व्हाट्सएप के जरिए करते हैं. 

 

ज्यादातर यूजर्स को व्हाट्सएप के कुछ फीचर्स के बारे में पता नही होता है. लेकिन ये ऐसे फीचर्स होते हैं जो काफी फायदेमंद होते हैं. इन फीचर्स के माध्यम से आप आसानी से चेक कर सकते हैं कि आपका पार्टनर आपके अलावा सबसे ज्यादा किस से बातें करता है. (WhatsApp Tips and Tricks)

 

ऐसे चेक करें पार्टनर किस से करता है बातें

 

व्हाट्सएप पर कई सारे ग्रुप्स होते हैं जैसे स्कूल फ्रैंड्स, फैमिली और ऑफिस के लोगों के अलग-अलग ग्रुप्स होते हैं. ऐसे में ये चेक करना आसान नही होता है कि आप या आपका पार्टनर व्हाट्सएप पर किससे सबसे ज्यादा बातें करता हैं.

 

ये चेक करने के लिए अगर आपको अपने पार्टनर के स्मार्टफोन का पासवर्ड पता है तो आप चुपके से उसका व्हाट्सएप खोलकर भी चेक कर सकते हैं. ऐसे में आप ये आसानी से चेक कर सकते हैं कि वो किससे सबसे ज्यादा बातें करता है. इसके अलावा आप इसे चेक करने के लिए और क्या कर सकते हैं इसके लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें. (WhatsApp Tips and Tricks)

 

इस प्रोसेस को करें फॉलो

 

  • सबसे पहले अपना व्हाट्सएप ओपन करें और स्क्रीन के साइड कॉर्नर पर दिख रहे तीन डॉट्स पर क्लिक करें.

 

  • व्हाट्सएप ओपन करके यहां सेटिंग्स के ऑप्शन पर क्लिक करें.

 

  • अब आपको स्क्रीन पर कई ऑप्शन्स शो होंगे.

 

  • इसमें स्टोरेज एंड डेटा के ऑप्शन पर क्लिक करें.

 

  • स्टोरेज एंड डेटा के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद यहां मैनेज स्टोरेज के ऑप्शन पर क्लिक करें.

 

  • यहां आपको जो कॉन्टेक्ट लिस्ट का पहला नाम दिखेगा आपका पार्टनर उससे सबसे ज्यादा बातें करता हैं. (WhatsApp Tips and Tricks)

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रतिदिन नवीनतम सरकारी नौकरी, सरकारी योजना, रोजगार समाचार, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें. https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

 

* अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव इन भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक यह जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

बेचने जा रहे हैं अपनी कार, फॉलो करें ये आसान टिप्स….मिलेगी सही कीमत | Second Hand Car Sale


Back to top button