.

बेचने जा रहे हैं अपनी कार, फॉलो करें ये आसान टिप्स….मिलेगी सही कीमत | Second Hand Car Sale

नई दिल्ली | [बिजनेस बुलेटिन] | Selling a car has also become a lot easier these days. Many online platforms buy your car in a day, while on websites like OLX, you can easily sell your car by giving free advertisement.

 

Online bulletin dot in : भारत में पुरानी कार को बेचने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है, हालांकि अंत तक आते-आते कार की अच्छी कीमत जरूर मिल जाती है. कारों के नए-नए मॉडल्स बाजार में आने के साथ ही बड़ी संख्या में लोग कारों को अपग्रेड करते हैं. ऐसे में यदि आप भी अपनी कार बेचने का प्लान कर रहे हैं तो कुछ आसान बातों का ध्यान रख और कुछ बदलाव करने के बाद आपको इसके अच्छे दाम मिल सकते हैं.

Second Hand Car Sale

इन दिनों कार बेचना भी काफी आसान हो गया है. कई ऑलनाइन प्लेटफॉर्म आपकी कार को एक ही दिन में खरीद लेते हैं, वहीं ओएलएक्स जैसी वेबसाइट्स पर आप अपनी गाड़ी का फ्री एडवर्टिजमेंट देकर भी इसे आसानी से बेच सकते हैं. (Second Hand Car Sale)

 

इसके साथ ही एक और अच्छा तरीका है कि आप जब अपनी गाड़ी को अपग्रेड करें तो लगभग हर कंपनी एक्सचेंज ऑफर देती है. ऐसे में आप नई कार खरीदने के दौरान कंपनी में ही पुरानी गाड़ी को एक्सचेंज भी कर सकते हैं. इसमें बड़ा फायदा आपको डाउनपेमेंट में होता है. एक्सचेंज में दी गई कार की प्राइस नई गाड़ी के डाउनपेमेंट में एडजस्ट हो जाती है. (Second Hand Car Sale)

 

ऐसे मिलेगी अच्छी कीमत

 

कार को बेचने से पहले कार की सर्विस करवाएं. जो भी खराबियां आ रही हैं उन्हें ठीक करवाएं. इंजन ऑयल, एयर फिल्टर और फ्यूल फिल्टर बदलावाएं. इसके साथ ही डेंटर के पास कार में से आ रही आवाजों को भी ठीक करवाएं. लंबे समय तक कार यूज करने के बाद गेट, खिड़की और फेंडर्स से आवाज आने लगती है. डेंटर इन्हें कुछ ही देर में ठीक कर देगा. (Second Hand Car Sale)

 

कार की सर्विस हिस्ट्री को निकलवा लें. इससे ये पता चलेगा कि आपने कार को मेंटेन किया है और सही समय पर इसकी सर्विसिंग करवाई है. मेंटेन की हुई कार की कीमत हमेशा अच्छी मिलती है.

 

कार बेचने से पहले इस पर टचिंग करवाएं. कहीं स्क्रैच या डेंट आ रहे हों तो उसे रिपेयर करवाएं. इसके साथ ही रबिंग और पॉलिश भी करवाएं. ये आपकी कार को एकदम नया जैसा कर देगा और खरीदार ऐसी कारों की तरफ अट्रैक्ट होते हैं.

 

कार के इंटीरियर पर भी ध्यान दें. कार को ड्रायक्लीन करवाएं. इससे कार की प्रॉपर क्लीनिंग होने के साथ ही ये एक फ्रैश फील देगी.

 

कार को बेचने से पहले टायर जरूर चेक करें, कार के टायर यदि खराब हो गए हों तो इन्हें बदलवाएं. ये एक ऐसा पार्ट होता है जिस पर हर खरीदार की सबसे पहले नजर जाती है. (Second Hand Car Sale)

 

लंबे समय तक कार को यूज करने के बाद हैडलाइट्स की शाइन कम हो जाती है और ये पीली दिखने लगती हैं. इसके लिए हैडलाइट्स की बफिंग करवानी चाहिए. बफिंग के बाद हेडलाइट्स एकदम नई जैसी चमकेंगी.

 

कार के एसी की सर्विस जरूर करवाएं. ये कार का हर दिन काम में आने वाला फीचर है और लोग एसी की परफॉर्मेंस पर काफी ध्यान देते हैं. एक ठंडे अहसास वाली गाड़ी में बैठकर हर कोई आरामदायक महसूस करता है.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रतिदिन नवीनतम सरकारी नौकरी, सरकारी योजना, रोजगार समाचार, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें. https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

 

* अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव इन भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक यह जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

अब कोलेस्ट्रॉल का होगा खात्मा ! अपना लीजिये ये 5 आसान तरीके | Tips To Control High Cholesterol

 


Back to top button