.

गौरीशंकर यादव बने जिला कांग्रेस कमेटी बिलासपुर ग्रामीण के संयुक्त महामंत्री | newsforum

बिलासपुर | जिला कांग्रेस कमेटी बिलासपुर ग्रामीण के जिलाध्यक्ष विजय केशरवानी ने कोरमी-हरदीकला निवासी गौरीशंकर यादव के पार्टी हित में किए गए कार्यों व उनकी उपलब्धियों को देखते हुए बिलासपुर ग्रामीण का संयुक्त महामंत्री पद पर नियुक्त किया है। उनकी इस नियुक्ति पर उकेश वर्मा, विक्रमचंद धुरी, चमन यादव, सरवन साहू, विजय कुमार कौशिक, सन्तोष यादव, कोमल धुरी, टीकाराम यादव, अविनाश नेताम, रामायण यादव आदि समर्थकों में खुशी का माहौल है।

 

बता दें कि पिछले काफी समय से बिलासपुर ग्रामीण संयुक्त महामंत्री पद पर नए चेहरे की तलाश की जा रही थी। इसके लिए पार्टी को योग्य, कर्मठ व जुझारू जननेता की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। पूर्व में जिला सचिव रहे कोरमी-हरदीकला निवासी गौरीशंकर यादव द्वारा पूर्व में किए गए जनहितैषी कार्यों, कांग्रेस के प्रति समर्पण व क्षेत्र में बनी जुझारू जननेता की पहचान को देखते हुए जिला कांग्रेस कमेटी बिलासपुर ग्रामीण के जिलाध्यक्ष विजय केशरवानी ने उन्हें बिलासपुर का संयुक्त महामंत्री नियुक्त किया है।

 

कोरमी-हरदीकला निवासी गौरीशंकर यादव को बिलासपुर ग्रामीण का संयुक्त महामंत्री बनाए जाने पर समर्थकों में हर्ष का माहौल है। बता दें कि गौरीशंकर यादव क्षेत्र में जाना-पहचाना नाम है। यहां के लोगों के हर दु:ख-सुख में हमेशा खड़े रहने वाले गौरीशंकर यादव करे संयुक्त महामंत्री (ग्रामीण) बनाए जाने से लोगों में उम्मीद की नई किरण जागी है।

 

ग्रामीण संयुक्त महामंत्री बनाए जाने पर गौरीशंकर यादव ने कहा कि “पार्टी ने मुझ पर जो विश्वास जताया है, मैं उस पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा। मैं पार्टी द्वारा बताए गए कामों को करने व पार्टी के उद्देश्यों को जन-जन तक पहुंचाने का काम पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ करूंगा।”

 

©बिलासपुर से शैलेन्द्र बंजारे की रपट 


Back to top button