.

बिना बिजली मिनटों में उबल जायेगा पानी, जानिए इस गीजर की खासियत, आज ही लें ये स्मार्ट Geyser | Geyser For Winters

Geyser For Winters : Online Bulletin

 

Geyser For Winters : ऑनलाइन बुलेटिन डेस्क | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : ठंड के मौसम में आप गैस गीजर का इस्तेमाल करके बिना बिजली के भी पानी गर्म कर सकते हैं. सर्दियों का मौसम अब शुरू हो चुका है, ऐसे में हर घर में गर्म पानी के जरूरत लगी ही है. कुछ लोग गर्म पानी के लिए कुछ लोग स्टोव बर्नर पर निर्भर रहते हैं तो कुछ लोग गीजर का इस्तेमाल करते हैं. गीजर का इस्तेमाल करना कारी आसान है और ये तेजी से पानी गर्म भी करता है लेकिन, इसकी वजह से काफी बिजली खर्च होती है. अगर आप बिजली बचाना चाहते हैं तो आज हम आपको गैस गीजर के बारे में बताने जा रहे हैं जो हर महीने हजारों रुपये की बिजली बचा सकते हैं. (Geyser For Winters)

 

HINDWARE ATLANTIC EVETO

 

अगर आप PNG, Gas Geyser खरीदना चाहते हैं तो यह आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. इसकी कीमत सिर्फ 8,990 रुपए है. इस गीजर में आपको टेम्परेचर सेट करने का भी ऑप्शन मिलता है. समें Flame Failure Protection भी दी गई है. (Geyser For Winters)

 

Shinestar Gas Geyser 10L

 

Shinestar Gas Geyser 10L काफी पॉपुलर गीजर है. इसे पानी गर्म करने के लिए सिर्फ गैस की जरूरत होती है. इसमें बिजली की जरूरत नहीं पड़ती है. इसकी कीमत भी महज 4189 रुपए है. इसको India Mart से आसानी से खरीदा जा सकता है. यह 5 स्टार रेटिंग के साथ आता है. इसलिए गैस की खपत भी काफी कम होती है. यह साइज में काफी छोटा है और कहीं भी फिट किया जा सकता है. (Geyser For Winters)

 

Racold LPG-PNG Gas Water Heater

 

Racold काफी पॉपुलर कंपनी है और गीजर बनाती है. LPG-PNG Gas Water Heater उनका काफी पॉपुलर प्रोडक्ट है. कीमत के मामले में यह काफी महंगा लग सकता है. लेकिन अच्छी कंपनी होने के कारण आप इसको खरीद सकते हैं. (Geyser For Winters)

 

 

🔥 सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

Geyser For Winters

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रसारित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

इस छोटी सी गलती को न करें नजरअंदाज, ITR भरते वक्त बरतें ये सावधानी…वरना चली जाएगी नौकरी, धड़ाधड़ भेजे जा रहे नोटिस | Income Tax Notice

 


Back to top button