.

सरकारी कर्मचारियों को अब इतने बढ़कर मिलेंगे पैसे, TA होगा दोगुना, यहां देखे नया अपडेट | TA Hike

Travel allowance of government employees will double : नई दिल्ली | [नेशनल बुलेटिन] | Important news for government employees. Assembly elections are going to be held in Madhya Pradesh this year. For which the state government is giving benefits of new schemes to the public and employees. On the one hand, while the Ladli Behna scheme was started for women, on the other hand, discussions are being held on doubling the allowance of government employees. In this matter, the committee constituted by the government on January 25 this year has prepared its report. The report will be submitted to the government soon.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : सरकारी कर्मचारियों के लिए जरुरी खबर है. मध्यप्रदेश में इस साल विस चुनाव होने वाले है। जिसको लेकर प्रदेश सरकार जनता और कर्मचारियों को नई योजनाओं का लाभ दे रही है। एक ओर जहां महिलाओं के लिए लाडली बहना योजना शुरू की तो वहीं दूसरी ओर अब सरकारी कर्मचारियों के भत्ते को दोगुना करने पर भी मंथन किया जा रहा है। इस मामले में सरकार द्वारा इसी साल 25 जनवरी को गठित की गई समिति ने अपनी रिपोर्ट तैयार कर ली है। रिपोर्ट जल्द सरकार को सौंपी जाएगी।(Travel allowance of government employees will double)

TA Hike

सूत्रों के मुताबिक समिति ने रिपोर्ट में भत्तों को दोगुना करने की सिफारिश की है। यदि सिफारिश मान ली जाती है तो सरकारी कर्मचारियों को मिलने वाला टीए यानी यात्रा भत्ता 48 रुपए से बढ़कर 96 रुपए हो जाएगा। 2013 से बंद वाहन भत्ता भी देने की बात है। वाहन भत्ता पहले 15 रुपए मिलता था, जो बढ़कर 30 रुपए हो जाएगा। (Travel allowance of government employees will double)

 

प्रदेश में छठवां वेतनमान 1 जनवरी 2006 से लागू किया गया, लेकिन अभी 17 साल पहले तय दरों के हिसाब से भत्ते दिए जा रहे हैं। इसके बाद 2016 में 7वां वेतनमान लागू किया गया। इसमें वेतन का पुनरीक्षण तो कर दिया, लेकिन भत्तों का पुनरीक्षण नहीं किया। (Travel allowance of government employees will double)

 

? सोशल मीडिया

 

फेसबुक ग्रुप में जुड़े

 

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

485 पदों पर होगी भर्ती,10वीं-12वीं, स्नातक पास करें अप्लाई…ऐसे करें अप्लाई… देखें डिटेल | CG-Bumper Job


Back to top button