आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका के पदों पर 8 वीं, 12 वीं पास के लिए निकली सरकारी नौकरी भर्ती, आवेदन शुरू | CG JOB
CG JOB : सूरजपुर | [जॉब बुलेटिन] | Government of Chhattisgarh Ministry of Women and Child Development Department, April 02, 2008 Rule 13 (1) (2) (3) (4) (5) (6) pre-approved, first phase, second phase and third In the approved phase, 01 post of Anganwadi worker and 05 posts of assistant are vacant. Applications from eligible women candidates for the appointment of Mansevi Anganwadi workers, assistants are to be invited in the prescribed form from 02 June 2023 to 16 June 2023 till 05.30 pm in the office of Project Officer Integrated Child Development Services Project Surajpur.
ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : छत्तीसगढ़ शासन महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्रालय, 02 अपैल 2008 के नियम 13 (1) (2) (3) (4) (5) (6) में दिए गए प्रावधान के अनुसार पूर्व से स्वीकृत, प्रथम चरण, द्वितीय चरण एवं तृतीय चरण में स्वीकृत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 01 एवं सहायिका के 05 पद रिक्त है। दैनिक आधार पर निकलने वाले विभिन्न विभागों के नई सरकारी नौकरियों और सरकारी योजनाओं के लिए नियमित रूप से onlinebulletin.in पर विजिट करें यहाँ हम सरकारी नौकरी और सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी अपडेट करते रहते है. इस पद पूर्ति हेतु मानसेवी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका नियुक्त किये जाने हेतु पात्रताधारी महिला उम्मीदवारों से आवेदन पत्र निर्धारित प्रपत्र में परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास सेवा परियोजना सूरजपुर के कार्यालय में 02 जून 2023 से 16 जून 2023 तक शाम 05.30 बजे तक आमंत्रित किया जाना है।
आवेदन पत्र स्वयं, प्रतिनिधि भेजकर या डाक से भेजकर जमा कर सकते हैं। निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जायेगा। आ.बा. सहायिका एवं कार्यकार्ता नियुक्ति हेतु रिक्त पद इस प्रकार है आंगनवाडी केन्द्र केतका खास आगंनबाडी कार्यकर्ता का रिक्त पद है एवं पीढ़ा आमापारा, बसदेई डांडपारा, कुरूवां हरिजनपारा, जयनगर खालपारा, राजापुर रकरापारा, अर्जूननगर आंगनबाडी सहायिका का रिक्त पद है।
आवेदिका उसी ग्राम स्थल की निवासी होनी चाहिए। जिस राजस्व ग्राम में आगंबाड़ी केन्द्र स्थित है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के पद हेतु 12 वीं एवं 8 वीं बोर्ड उत्तीर्ण योग्यता होनी चाहिए। जिसमें आठवी की अंकसूची ग्रेडिंग पद्धति में होने पर आवेदन पत्र के साथ संबंधित संस्था के प्रधान पाठक द्वारा विषयवार पूर्णांक, प्राप्तांक कुल प्राप्तांक का प्रतिशत प्रमाणित तालिका विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी के काउंटर सिग्नेचर के साथ संलग्न किया जाना अनिवार्य है। इच्छुक आवेदिका रिक्त पद पर आवेदन कर सकते हैं।
? सोशल मीडिया
फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें
https://www.facebook.com/onlinebulletindotin
व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld
ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.
? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।
ये खबर भी पढ़ें:
जशपुर स्वास्थ्य विभाग में निकली सरकारी नौकरी भर्ती | Jashpur Health Department Bharti 2023