.

भारतीय सेना अग्निपथ अग्निवीर भर्ती योजना, ऐसे होंगे शामिल bhaarateey sena agnipath agniveer bhartee yojana, aise honge shaamil

नई दिल्ली | [जॉब बुलेटिन] | भारत सरकार रक्षा मंत्रालय के द्वारा भारतीय सेना की तीनों सेनाओं में युवाओं को जोड़ने के लिए अग्नीपथ योजना Indian Army Agnipath Bharti Scheme 2022 की शुरुआत की गई है। इस अग्निपथ भर्ती योजना के अंतर्गत 4 साल के लिए युवाओं को भर्ती किया जाएगा और उन्हें अग्नि वीर सैनिक कहा जाएगा।

 

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के द्वारा Agneepath Recruitment Scheme का ऐलान किया गया है युवाओं को चार साल के लिए सेना में अग्निवीर योजना भर्ती कराया जाएगा। इस दौरान अग्निवीरों को आकर्षण वेतन मिलेगा एवं सेना की 4 साल की नौकरी के बाद युवाओं को भविष्य में नौकरी के कई अवसर मिलेगा।

 

अग्निपथ जॉब योजना में 4 साल के बाद 25% तक अग्निवीरों को केंद्रीयकृत व पारदर्शी प्रणाली के आधार पर नियमित संवर्ग के रूप में चुना जाएगा,100% उम्मीदवार नियमित संवर्ग में नामांकन के लिए बतौर वालंटियर, आवेदन कर सकते हैं। Agneepath Bharti Yojana के जरिये भारतीय सेना में सेनाओं में क्रांतिकारी बदलाव आएगा साथ-साथ युवाओं के भविष्य में भी चार चांद लग जाएंगे।

 

युवाओं को 4 साल के लिए सेना में भर्ती कराया जाएगा इस दौरान अग्निवीरों को आकर्षण वेतन मानदेय मिलेगा अग्नीपथ योजना सभी अग्निवीरों को प्रतिमाह ₹30000 और 4 वर्ष में ₹40000 प्रति माह का आकर्षक मासिक पैकेज प्रदान करेगी।

अग्निपथ योजना भर्ती योग्यता

 

सम्पूर्ण भारत के पुरुष और महिला दोनों अभ्यर्थी जो 10वीं और 12वीं उत्तीर्ण है अग्निवीर बनने के पात्र होंगे अग्निपथ योजना भर्ती में शामिल होने के लिए 17.5 साल से लेकर 21 साल तक के युवा भर्ती प्रक्रिया में शम्मिलित हो सकते है। मेडिकल व फिजिकल स्टैंडर्ड हैं वही मान्य होंगे जो आर्मी में होते है।

 

अगिनपथ भर्ती योजना आवश्यक दस्तावेज

 

  • 10 वीं / 12 वीं परीक्षा की अंकसूची
  • आधार कार्ड
  • सक्षम अधिकारी द्वारा जारी स्थाई जाति / जाति सत्यापन प्रमाण पत्र
  • राज्य स्तर का मूल निवास प्रमाण पत्र

उक्त अभिलेखों का एक स्वप्रमाणित सेट अभ्यर्थियों को उपस्थिति के समय प्रस्तुत करना होगा तथा किसी भी समय या किसी भी प्रकार से दस्तावेजों के असत्य पाए जाने पर अभ्यर्थियों की नियुक्ति अमान्य की जा सकेगी।

 

अग्निपथ योजना महत्वपूर्ण सूचना

 

  • सेना में भर्ती कराया जाएगा युवाओं को 4 साल के लिए।
  • आकर्षण वेतन मिलेगा इस दौरान अग्निवीरों को।
  • नौकरी सेना की 4 साल की होगी भविष्य में युवाओं के लिए और अवसर दिए जाएंगे।
  • ज्यादातर जवानों को 4 साल बाद मुक्त कर दिया जाएगा. हालांकि, कुछ जवान अपनी नौकरी को जारी रख सकेंगे इस योजना के तहत भर्ती किए जाने वाले है।
  • पहली भर्ती होगी 90 दिन अग्निवीरों की।
  • कोई अग्निवीर डिसेबिल हो जाता है, तो उसके परिवार वाले को 44 लाख रुपए तक की राशि दी जाएगी साथ – साथ उसके अलावा बाकी बची नौकरी का भी वेतन मिलेगा।

आवेदन कैसे करें

 

  • इस भारतीय सेना अग्निपथ जॉब योजना हेतु उम्मीदवार आयोग की विभागीय वेबसाइट से या फिर निचे दिए आवेदन फॉर्म लिंक में क्लिक करके ऑनलाइन आवेदन फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं.
  • इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन अप्लाई करने से पहले सम्पूर्ण नोटिफिकेशन का अवलोकन कर लेवें.

महत्वपूर्ण तिथियां

 

  • आवेदन अप्लाई करने की प्रारंभिक तिथि : जल्द जारी
  • आवेदन अप्लाई के अंतिम तिथि : जल्द जारी

 

 

 

Indian Army Agneepath Agniveer Recruitment Scheme, this will be included

 

New Delhi | [Job Bulletin] | The Agnipath scheme, Indian Army Agnipath Bharti Scheme 2022 has been started by the Government of India, Ministry of Defense to connect the youth in the three forces of the Indian Army. Under this Agneepath Recruitment Scheme youth will be recruited for 4 years and they will be called as Agni Veer Sainik.

 

The Agneepath Recruitment Scheme has been announced by Defense Minister Rajnath Singh, youth will be admitted to the Agneepath scheme in the army for four years. During this, Agniveers will get attractive salary and after 4 years of army service, youth will get many job opportunities in future.

 

After 4 years in Agneepath Job Scheme up to 25% of Agniveers will be selected as regular cadre on the basis of centralized and transparent system, 100% candidates can apply for enrollment in regular cadre as volunteer. Through Agneepath Bharti Yojana, there will be a revolutionary change in the armies in the Indian Army, as well as the future of the youth will also be bright.

 

The youth will be recruited in the army for 4 years, during which Agniveers will get attractive salary honorarium.

 

 

Agneepath Scheme Recruitment Qualification

 

Both male and female candidates from all over India who have passed 10th and 12th will be eligible to become Agniveer, youth from 17.5 years to 21 years can join the recruitment process to join Agneepath scheme recruitment. Medical and physical standards are the same will be valid which are in the army.

 

 Agneepath Recruitment Scheme Required Documents

 

  •  10th / 12th Exam Marksheet
  •  Aadhar card
  •  Permanent caste / caste verification certificate issued by the competent authority

 State level domicile certificate

A self-attested set of above records will have to be produced by the candidates at the time of attendance and if the documents are found to be false at any time or in any manner, the appointment of the candidates will be invalid.

 

 Agneepath Scheme Important Information

 

  •  The youth will be admitted in the army for 4 years.
  •  Agniveers will get attraction salary during this time.
  •  The job of the army will be of 4 years, in future more opportunities will be given for the youth.
  •  Most of the jawans will be freed after 4 years. However, some jawans will be able to continue their jobs and are going to be recruited under this scheme.
  •  The first recruitment will be for 90 days of Agniveers.
  •  If an Agniveer becomes disabled, then his family member will be given an amount of up to Rs 44 lakh, along with the salary for the remaining job.

 how to apply

 

For this Indian Army Agneepath Job Scheme, candidates can apply online application form from the departmental website of the commission or by clicking on the application form link given below.

 

Interested candidates should go through the complete notification before applying.

 

 Important Dates

 

  •  Starting Date to Apply Application : Released Soon
  •  Last Date for Apply Application : Released Soon

 

 

 

लाउडस्पीकर पर कर्नाटक में रात 10 बजे के बाद रोक laudaspeekar par karnaatak mein raat 10 baje ke baad rok

 

 

 

 


Back to top button