.

छत्तीसगढ़ की मशहूर पार्श्व गायिका मोनिका खुरशैल के जन्मदिन पर बिलासपुर में ग्रैंड फिनाले, श्रद्धांजलि देने उमड़े लोग | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

बिलासपुर | [छत्तीसगढ़ बुलेटिन] | छत्तीसगढ़ की मशहूर पार्श्व गायिका मोनिका खुरशैल के जन्मदिन पर ग्रैंड फिनाले का आयोजन बिलासपुर तितली चौक में हो रहा है। अनुसूचित जाति समाज की तेजी से उभरती पार्श्व गायिका को श्रद्धांजलि देने आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग मौजूद है। वे बिलासपुर के वरिष्ठ वकील श्री प्रमोद खुरशैल की इकलौती पुत्री थी।

 

बता दें कि बहन मोनिका खुरशैल अपनी आवाज के बूते कम समय में ही लोगों के दिलों दिमाग पर छा गई थी। उनकी गायन शैली के सभी कायल थे। उनका हाल ही में छत्तीसगढ़ी फिल्म में गीत लांच हुआ जो पूरे प्रदेश में धूम मचा रहा है। grand finale

मोनिका खुरशैल का नहाने के दौरान पैर फिसल जाने इसके कराएं 29 सिर के पिछले हिस्से में गंभीर चोट आई थी। जिन्हें बेहतर उपचार के लिए रायपुर ले जाया गया, यहां उनका एम्स में इलाज चल रहा था। उपचार के बाद उनका ब्रेन हेमरेज से निधन हो गया। उनके निधन से मानो पूरे प्रदेश में शोक की लहर दौड़ गई।grand finale

 

उनका पार्थिव शरीर उनके गृह ग्राम बिलासपुर लाया गया; इस दौरान रास्ते भर में जगह-जगह लोगों ने फूल माला अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

जिस दिन उनका अंतिम संस्कार किया गया उसी दिन उनकी छत्तीसगढ़ी फिल्म का पहला गीत लांच हुआ। गीत लांच होने के 1 घंटे के भीतर ही वायरल हो गया। grand finale

 

यहां यह बताना लाजमी होगा कि मोनिका खुरशैल का अंतिम संस्कार बुद्ध रीति रिवाज किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में समाजिक जन सहित सर्व समाज के लोग व छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री के कलाकार, निर्देशक व डायरेक्टर आदि उपस्थित रहे। उन सभी ने छत्तीसगढ़ की तेजी से बढ़ती हुई पार्श्व गायिका मोनिका खुरशैल को श्रद्धांजलि दी।

 

पार्श्व गायिका मोनिका खुरशैल के जन्मदिन पर ग्रैंड फिनाले का आयोजन किया जा रहा है जिसमें प्रदेश भर के नामी-गिरामी कलाकार अपनी आवाज के जरिए बहन मोनिका खुरशैल को श्रद्धांजलि दे रहे हैं, उनके सम्मान में यह आयोजन सच्ची श्रद्धांजलि है।grand finale

 

कार्यक्रम के दौरान गुरु घासीदास विश्वविद्यालय के जेके पाटले जी, अजिताभ खुरशेल, विनोद खुरशेल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

 

ये खबर भी पढ़ें:

आतंकवाद | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

 


Back to top button