.

आतंकवाद | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

©निखिलेश नीमा 

परिचय- इंदौर, मध्यप्रदेश.


 

आतंकवाद के इस दानव ने बड़ा कोहराम मचाया है।

मासुमो, बेबसो को इसने खु के अश्रु रुलाया है।

आतंकवाद के इस …………..

आतंकवाद ने कितने हंसते खेलते घरों को सुनसान बनाया है।

जहा कल तक थी खुशियों की क्यारियां, वहा अब मातम परसाया है।

आतंकवाद के इस दानव…………

किन्ही के पिता,किन्ही की माता किन्ही के सारे वंश को आतंकवाद ने दर्द से छटपटाया है।

अरे नन्हे, मासूम, बेबसों को, माता- पिता के स्नेह से तरसाया है ।

आतंकवाद के इस दानव……

कितने वीरो को वीरांगनाओं ने शहीदों की शहादत का वर्चस्व बढ़ाया है।

देश हित, राष्ट्र प्रेम हित, मातृभूमि का गौरव बढ़ाया है।

आतंकवाद के इस दानव…….

 

ये खबर भी पढ़ें:

introduction conference : विधवा, विधुर व तलाकशुदा परिचय सम्मेलन की तैयारी राजधानी रायपुर में जोरों पर, 5 मार्च को सभी जाति धर्म व संप्रदाय के लिए होगा भव्य आयोजन | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

 

अदालत का मारा ! कहां पनाह पाये ? | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन
READ

Related Articles

Back to top button