.

SBI के ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी! बैंक ने दिया खास एफडी का तोहफा, अब मिलेगा अन्य एफडी से दोगुना ब्याज, देखें डिटेल | SBI Amrit Kalash FD Plan

SBI Amrit Kalash FD Plan : ऑनलाइन बुलेटिन डेस्क | SBI has given special offers to its crores of customers. Now the bank’s customers can invest in SBI’s special FD scheme ‘Amrit Kalash’ till December 31. Earlier this scheme was available only till 15 August 2023. But SBI has extended its last date for next 4 months. This FD scheme with a tenure of 400 days offers multiple benefits to the investors along with highest returns. Any customer can invest in this scheme online or offline.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : एसबीआई ने अपने करोड़ों ग्राहकों को विशेष ऑफर दिया है। अब बैंक के कस्टमर्स, SBI की स्पेशल एफडी योजना ‘अमृत कलश’ में 31 दिसंबर तक निवेश कर सकते हैं। इससे पहले ये स्कीम केवल 15 अगस्त 2023 तक के लिए उपलब्ध थी। लेकिन एसबीआई ने इसकी अंतिम तिथि को अगले 4 महीनों के लिए बढ़ा दिया है। 400 दिनों की पीरियड वाली इस एफडी योजना में निवेशकों को उच्चतम रिटर्न के साथ कई लाभ मिलते हैं। कोई भी ग्राहक इस योजना में ऑनलाइन या ऑफलाइन निवेश कर सकता है। (SBI Amrit Kalash FD Plan)

 

एसबीआई अमृत कलश में निवेश का आखिरी मौका कब है?

 

एसबीआई अमृत कलश में निवेश करने की आखिरी तारीख 15 अगस्त 2023 तक थी, जिसे बैंक ने 31 दिसंबर 2023 तक बढ़ा दिया है। यानी अब यह स्कीम अगले 4 महीने तक निवेश के लिए वैलिड रहेगी। बैंक की वेबसाइट के मुताबिक अमृत कलश स्पेशल स्कीम में कोई भी 400 दिनों के पीरियड के साथ निवेश कर सकते हैं और गारंटी रिटर्न पा सकते हैं। (SBI Amrit Kalash FD Plan)

 

अमृत कलश निवेश पर ब्याज दर क्या होगी?

 

भारतीय स्टेट बैंक के मुताबिक बैंक की अमृत कलश स्पेशल एफडी योजना में निवेश करने वाले आम नागरिकों को 7.10% ब्याज दर मिलेगी। वहीं, वरिष्ठ नागरिकों को 7.60% की ब्याज दर दी जाएगी। यह निवेश योजना 31 दिसंबर 2023 तक निवेश के लिए खुली है। इस पीरियड के दौरान कोई भी व्यक्ति इस योजना को ऑनलाइन या ऑफलाइन बुक कर सकता है। (SBI Amrit Kalash FD Plan)

 

ब्याज पेमेंट का तरीका

 

एसबीआई बैंक के अनुसार अमृत कलश एफडी के निवेशकों को मासिक, तिमाही और छमाही ब्याज का पेमेंट किया जाता है। एसबीआई अमृत कलश की मैच्योरिटी पर टीडीएस काटने के बाद ब्याज का पैसा ग्राहक के खाते में जोड़ दिया जाता है। (SBI Amrit Kalash FD Plan)

 

साथ मिलती हैं ये सर्विस

 

एसबीआई की वेबसाइट के अनुसार 400 दिनों की अवधि से पहले अमृत कलश एफडी में जमा पैसा निकालने पर बैंक लागू दर से 0.50% से 1% कम ब्याज दर जुर्माने के रूप में काटा सकता है। वहीं, अमृत कलश निवेशकों को इसके बदले बैंक लोन की सुविधा भी देता है। (SBI Amrit Kalash FD Plan)

 

 

🔥 सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

SBI Amrit Kalash FD Plan

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

10वीं, 12वीं पास के लिए रेलवे में नौकरी पाने का सुनहरा मौका! 2.8 लाख पदों पर होगी भर्ती, यहाँ देखें डिटेल | Railway Recruitment 2023

 


Back to top button