.

बैंक जुड़े सभी काम तुरंत निपटा ले! अगस्त के आखिरी हफ्ते में लगातार 6 दिन बंद रहेंगे बैंक, यहाँ देखें छुट्टी की लिस्ट | Bank Holiday August 2023

Bank Holiday August 2023: ऑनलाइन बुलेटिन डेस्क | If there is any work related to the bank, then settle it soon, because between 26 and 31 August, banks are going to remain closed for 6 days. It also includes the fourth Saturday and Sunday holidays, while other holidays are due to different festivals in different cities. Due to the closure of the bank, many works like checkbook and passbook related to the bank of the customers can be affected. However, through online service, customers can handle a lot of their work.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : अगर बैंक से जुड़ा कोई काम है तो जल्द ही निपटा लें, क्योंकि 26 से 31 अगस्त के बीच 6 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। इसमें चौथे शनिवार और रविवार की छुट्टियां भी शामिल हैं, जबकि अन्य छुट्टियां अलग-अलग शहरों में अलग-अलग त्योहारों के कारण हैं। बैंक बंद होने के कारण ग्राहकों के बैंक से जुड़े चेकबुक और पासबुक जैसे कई कामों पर असर पड़ सकता है। हालांकि, ऑनलाइन सर्विस के जरिये ग्राहक अपने काफी काम निपटा सकते हैं। (Bank Holiday August 2023)

 

ऑनलाइन सेवाएं रहेंगी जारी :

 

बैंक की छुट्टियों का यूपीआई, मोबाइल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग जैसी डिजिटल सर्विस पर कोई असर नहीं पड़ता है। यूपीआई के जरिए भी पैसे ट्रांसफर किए जा सकते हैं, जबकि कैश निकालने के लिए आप एटीएम का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप नेट बैंकिंग, एटीएम, डिजिटल पेमेंट के जरिए भी अपना काम कर सकते हैं। आप क्रेडिट और डेबिट कार्ड का भी आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं। आप नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग के जरिए एक खाते से दूसरे खाते में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। (Bank Holiday August 2023)

 

इन तारीखों पर बंद रहेंगे बैंक :

 

18 अगस्त- शुक्रवार – श्रीमंत शंकरदेव की तिथि गुवाहाटी

 

20 अगस्त – रविवार – साप्ताहिक अवकाश – सभी जगह बंद रहेंगे बैंक।

 

26 अगस्त – चौथा शनिवार साप्ताहिक अवकाश – सभी जगह बंद रहेंगे बैंक।

 

27 अगस्त – रविवार साप्ताहिक अवकाश – सभी जगह बंद रहेंगे बैंक।

 

28 अगस्त – सोमवार – ओणम के कारण कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बंद रहेंगे बैंक

 

29 अगस्त – मंगलवार – तिरुवोनम कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बंद रहेंगे बैंक।

 

30 अगस्त – बुधवार- रक्षा बंधन के कारण जयपुर और श्रीनगर में बंद रहेंगे बैंक।

 

31 अगस्त- गुरुवार – रक्षाबंधन और श्री नारायण गुरु जयंती के कारण कानपुर, लखनऊ, देहरादून में बंद रहेंगे बैंक।(Bank Holiday August 2023)

 

 

🔥 सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

Bank Holiday August 2023

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.(Bank Holiday August 2023)

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।(Bank Holiday August 2023)

 

ये खबर भी पढ़ें:

SBI के ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी! बैंक ने दिया खास एफडी का तोहफा, अब मिलेगा अन्य एफडी से दोगुना ब्याज, देखें डिटेल | SBI Amrit Kalash FD Plan

 


Back to top button