.

बड़ी खुशखबरी ! इस बैंक ने होम और कार लोन पर घटाया ब्याज, जाने डिटेल… Cheapest Home Loan

Cheapest Home Loan : ऑनलाइन बुलेटिन डेस्क | Public sector bank, Bank of Maharashtra (BOM) on Saturday cut the interest rate on home and car loans by up to 20 basis points. The bank has also waived off the processing fee for its customers. After the new deduction of the bank, new rates of Home Loan Rate are available from 8.60 percent to 8.50 percent. Whereas, the car loan has been made cheaper by 20 basis points to 8.70 percent. These new rates of BOM will be applicable from 14 August.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : पब्लिक सेक्टर बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र (BOM) ने शनिवार को घर और कार लोन पर ब्याज दर में 20 आधार अंकों तक की कटौती कर दी है। बैंक ने अपने ग्राहकों को लिए प्रोसेसिंग फीस भी माफ कर दिया है। बैंक की नई कटौती के बाद होम लोन (Home Loan Rate) की नई दरें 8.60 प्रतिशत से 8.50 प्रतिशत पर मिल रहा है। जबकि, कार लोन को 20 आधार अंक सस्ता कर 8.70 प्रतिशत कर दिया है। BOM की ये नई दरें 14 अगस्त से लागू होंगी। (Cheapest Home Loan)

 

बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने होम लोन पर घटाया ब्याज :

 

बैंक के मुताबिक कम ब्याज दरों और प्रोसेसिंग शुल्क में छूट से ग्राहकों को डबल फायदा होगा। इससे ग्राहकों को अपना वित्तीय बोझ कम करने में मदद करेगा। यहीन नहीं बैंक ने इससे पहले बैंक ने अपने उड़ान कैंपेन के तहत रिटेल स्कीम जैसे एजुकेशन लोन और गोल्ड लोन पर छूट दी है। (Cheapest Home Loan)

 

हाल में बैंक ऑफ बड़ौदा ने बढ़ाया है MCLR :

 

बैंक ऑफ बड़ौदा ने MCLR बढ़ाया है। बैंक ऑफ बड़ौदा ने ओवरनाइट ब्याज दर को बढ़ाकर 7.95 फीसदी से बढ़ाकर 8 फीसदी कर दिया है। इसके अलावा एक महीने, तीन महीने और छह महीने के एमसीएलआर को भी बढ़ा दिया गया है। यह क्रमशः 8.25 प्रतिशत, 8.35 प्रतिशत और 8.45 प्रतिशत हो गया है। बैंक का बेंचमार्क एक साल के लिए एमसीएलआर अब 8.7 फीसदी होगा। (Cheapest Home Loan)

 

महंगे हो जाएंगे सभी तरह के लोन :

 

एमसीएलआर वह न्यूनतम ब्याज दर है जिसके आधार पर कोई भी बैंक अपने ग्राहकों से ऑटो, पर्सनल और होम लोन पर ब्याज लेता है। ये ब्याज की दरें समय, जमा दरों, रेपो रेट, ऑपरेटिंग कॉस्ट और कैश रिजर्व रेशो पर निर्भर करता है। इन सभी पर के आधार पर MCLR तय किया जाता है। रेपो रेट में अगर कोई बदलाव होता है तो MCLR रेट पर असर अपने आप होता है क्योंकि ये रेट रेपो रेट से जुड़ी हुई है। रेपो रेट में किसी भी बदलाव की स्थिति में केवल उन्हीं बैंकों के कर्जदार प्रभावित होंगे जिनकी लोन की ब्याज दरें एमसीएलआर से जुड़ी हैं। (Cheapest Home Loan)

 

🔥 सोशल मीडिया

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

 

Cheapest Home Loan

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

सिर्फ 4000 रुपये में घर लायें ये शानदार बाइक, साथ ही मिलेगा कैशबैक, जाने कीमत और फीचर… New Bike Offers


Back to top button