.

स्किन के साथ-साथ हाथों की देखभाल भी है बेहद जरुरी! इस तरह करें देखभाल, यहाँ देखे घरेलु तरीका | Hand Care Tips

Hand Care Tips : ऑनलाइन बुलेटिन डेस्क | With the change of season, the skin of the hands starts getting dry and tanned. Because of this, most of the people start worrying about the skin of the hands. We use many types of creams to moisturise the skin, which protects our skin from dryness. Apart from this, this problem can be overcome with the help of some ingredients present in our kitchen. Know how homemade hand scrubs can solve your problem. Let’s learn the method of preparing them.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : मौसम बदलने के साथ हाथों की त्वचा रूखी और टैन होने लगती है. इसके चलते अधिकतर लोग हाथों की स्किन को लेकर चिंतित रहने लगते हैं. स्किन को माइश्चराइज करने के लिए हम कई प्रकार की क्रीम का इस्तेमाल करते हैं, जो हमारी स्किन को रूखेपन से बचाती है. इसके अलावा हमारी रसोई में मौजूद कुछ इंग्रीडिएंटस की मदद से इस समस्या को दूर किया जा सकता है. जानते हैं कि होममेड हैंड स्क्रब आपकी इस समस्या को कैसे हल कर सकते हैं. सीखते हैं इन्हें तैयार करने की विधि. (Hand Care Tips)

 

ऑलिव ऑयल एंड शुगर स्क्रब

 

फैटी एसिड और विटामिन E से भरपूर ऑलिव ऑयल स्किन को निखारने में मदद करता है. इसके अलावा डेड स्किन सेल्स को रिपेयर करने में भी सहायता प्रदान करता है. वहीं शुगर की मदद से स्किन को एक्सफोलिएट किया जा सकता है. इनके मिश्रण से तैयार स्क्रब आपके हाथों का रूखापन दूर कर देते हैं. (Hand Care Tips)

 

ऐसे करें इस्तेमाल

 

इसे तैयार करने के लिए 3 चम्मच चीनी में 1 चम्मच ऑलिव ऑयल को एक बाउल में मिक्स कर लें. इसमें कुछ बूंद लैवेण्डर ऑयली की भी एड करें। एक थिक पेस्ट तैयार कर लें. अब इस मिश्रण को हाथों के दोनों तरह अच्छी तरह से लगाएं,. इसे 3 से 5 मिनट तक हाथों पर लगा रहने दें. उसके बाद हाथों को हल्के गुनगुने पानी से धो लें. इससे हाथों की स्किन फ्रेश और क्लीन नज़र आने लगेगी. (Hand Care Tips)

 

ऑल्मंड एंड हनी स्क्रब

 

एंटीऑक्सीडेंटस, एंटीबैक्टीरियल और एंटी इंफ्लामेंटरी गुणों से भरपूर शहद स्किन को कई प्रकार की समस्याओं से बचाता है. इसे लगाने से स्किन मुलायम होने लगती है. वहीं बादाम में मौजूद विटामिन E स्किन को नमीयुक्त रखता है. इससे स्किन का रूखापन और खुजली व जलन की समस्या खत्म हो जाती है. (Hand Care Tips)

 

ऐसे करें इस्तेमाल

 

2 चम्मच बादाम को पीसकर बारीक पाउडर बना लें. अब पाउडर में एक चम्मच शहद और 1 चम्मच कच्चे दूध को मिलाएं. इस पेस्ट को हाथों के दोनों तरह लगा लें. 10 से 15 मिनट तक हाथों पर लगे रहने के बाद दोनों हाथों को धो लें. इससे हाथों की स्किन निखरी हुई नज़र आएगी. (Hand Care Tips)

 

कॉफी एंड कोकोनट ऑयल

 

चेहरे त्वचा की डीप क्लींजिंग से लेकर एक्सफोलिएशन करने तक कॉफी का खूब इस्तेमाल किया जाता है. एंटीऑक्सिडेंट्स से भरपूर कॉफी हाथों की मुरझाई स्किन को भी हेल्दी बना देती है. दानेदार कॉफी में कोकोनट ऑयल की गुडनेस को मिलाकर लगाना बेहद फायेदंमद साबित हो सकता है. नारियल में मौजूद माइश्चराइजिंग गुण इस हैंड स्क्रब की गुणवत्ता को बढ़ा देते हैं. (Hand Care Tips)

 

ऐसे करें इस्तेमाल

 

दो चम्मच कॉफी में 2 चम्मच नारियल का तेल और 1/2 चम्मच बेसन को मिला लें. अब इस स्क्रब की थिन लेयर को हाथों के दोनो ओर लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें. इससे रूखी, बेजान और टैन स्किन क्लीन और निखरी हुई दिखने लगती है. 3 से 5 मिनट तक हाथों पर लगाए रखने के बाद अब हैंड वॉश कर लें. सामान्य पानी से हाथ धोने के बाद नर्म तौलिए से हाथों को पोंछ दें. उसके बाद एलोवेरा जेल से हाथों को माइश्चराइज कर लें. (Hand Care Tips)

 

 

🔥 सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

Hand Care Tips

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

आपस में भिड़ गये मगरमच्छ और अजगर, हुई ऐसी लड़ाई, नज़ारा देख खड़े हो जायेंगे रोंगटे- देखें वीडियो | Crocodile and Python Fight

 


Back to top button