.

क्या लोग आपको भी करते हैं इग्नोर ? अपनी इन बुरी आदतों में करें बदलाव, फिर देखिये चमत्कार | Personality Development Tips

Personality Development Tips : टूल्स | You keep telling your sorrows, your thoughts, all the time to people, in which even 1% of their interest is not there. Because of this people do not like to talk to you. People do not have any interest in someone else’s problems and in such a situation, if you cry in front of them, then they can ignore you.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : आप अपने दुखड़े, अपनी सोच, हर टाइम लोगो को बताते रहते हो, जिसमें उनका 1% भी इंटरेस्ट नहीं होता है. इस कारण लोग आपसे बात करना पसंद नहीं करते हैं. लोगों को किसी और की प्रॉब्लम्स में कोई Interest नहीं होता है और ऐसे में अगर आप अपनी लाइफ का रोना उनके सामने रोते हो, तो वे लोग आपको नजरअंदाज कर सकते हैं. (Personality Development Tips)

 

किसी की बात ना सुनना

 

यदि आप किसी और की बात नहीं सुनते है और सिर्फ अपनी बात करते है तो ये आदत छोड़ दें क्योंकि कोई उससे बात करना पसंद नहीं करता. मुंह को बंद रखो और कान को चालू रखो, लोग आपसे क्या कहते है या क्या कहना चाहते है उनकी बातें सुनो फिर उनसे बात करो ताकि लोग आपसे नफरत के बजाय मोहब्बत करें.

 

खुद की गलती नहीं मानना

 

दुनिया में जितने भी इंसान है हर एक इंसान से जीवन में कुछ ना कुछ गलती हो जाती है ईश्वर के अलावा कोई इंसान ऐसा नहीं है जिससे गलती नहीं होती. आप अपनी जीत को स्वीकारते हो उसी तरह अपनी हार और गलतियों को स्वीकारना सीखो, यदि आप ऐसा नहीं करते है तो आने वाले समय में आपके पास बहुत कम लोग अपने होंगे. (Personality Development Tips)

 

दूसरों की बुराई करना

 

लोगों की बुराई करने वाले आदमी को पसंद नहीं किया जाता. हमेशा दूसरों की गलतियों को लोगों के सामने पेश करना गलत है किसी की अच्छाईयों पर भी ध्यान देना सीखो, कभी चुप भी रहा करो ताकि आपको कोई पसंद करें.

 

सिर्फ नकारात्मक सोच रखना

 

मुसीबतों का सामना करो और अपनी समस्याओं को दूसरों के साथ साझा मत करो बल्कि अपनी समस्या का समाधान खुद करो, हर मामलें को नकारात्मक सोच से मत देखो, सकरात्मक बनो ताकि लोग आपको पसंद करें. (Personality Development Tips)

 

आप बात करने के काबिल नहीं है

 

यदि आप सभी के साथ बुरा बर्ताव करते है और दूसरों को गाली देते हो और दूसरों की बेईज्जती करते हो तो शायद कोई ही ऐसा होगा जो आपको पसंद करता हो, आपके साथ कोई 2 पल बिताना पसंद नहीं करेगा.

 

आप स्वार्थी है

 

सभी दोस्त बनाते है और जाहिर सी बात है जब दोस्ती गहरी होती है तो पैसों का लेन-देन भो होता है पर कुछ लोग अपने दोस्त से पैसा लेकर वापस देने का नाम ही नहीं लेते, ऐसे लोगों से कोई ना तो दोस्ती करना पसंद करेगा और ना ही बात. लेने का नाम देना होता है इस हाथ से लो और उस हाथ से दो, आपने कब किसी से क्या लिया और कब वापस दिया किसी को इसके बारे में पता नहीं चलना चाहिए, ऐसा काम मत करो जिससे आप स्वार्थी कहलाओ, लालची और स्वार्थी मत बनो. (Personality Development Tips)

 

अंत में अगर आप खुद को सही समझते हो पर लोग आपको ऐसा नहीं समझते है तो सोचो की इस दुनिया में सबसे ज्यादा गलती करना वाले आप है अगर आप खुद में सुधार कर लेंगे तो समझो पूरी दुनिया सुधर जाएगी. (Personality Development Tips)

 

 

🔥 सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

Personality Development Tips

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

स्किन के साथ-साथ हाथों की देखभाल भी है बेहद जरुरी! इस तरह करें देखभाल, यहाँ देखे घरेलु तरीका | Hand Care Tips

 


Back to top button