.

आपके रिश्ते में भी आ गई है दूरी? टूटते रिश्तों में लाएं ऐसे मिठास, एक्सपर्ट की इन बातों को अपनाएं | Relationship Tips

Relationship Sign : ऑनलाइन बुलेटिन डेस्क | Ups and downs are a part of life as well as relationships. It is common to have conflicts in the best of relationships while living together. But there are many people who do not identify good and bad, just get tied up in any relationship, but let us tell you that there is a yardstick to measure every relationship, similarly we are going to tell you some signs which By knowing you can understand about good and bad relationship. If these five things are there in your relationship, then understand that all the points are yours. But if it is not so, then by developing these signs within yourself, you can improve the relationship.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : उतार चढ़ाव ज़िंदगी के साथ-साथ रिश्ते का भी हिस्सा है. एक साथ रहते हुए अच्छे से अच्छे रिश्ते में खटपट होना आम है. लेकिन कई लोग ऐसे हैं हैं जो अच्छे बुरे की पहचान ही नहीं करते, बस किसी भी रिश्ते में बंध जाते हैं, लेकिन आपको बता दें कि हर रिश्ते को नापने का एक मापदंड होता है, ऐसे ही हम आपको कुछ संकेत बताने जा रहे हैं जिसे जानकर आप अच्छे और बुरे रिश्ते के बारे में समझ सकते हैं। अगर आपके रिश्ते में ये पांचो चीज़ है तो समझ ले की पूरे पॉइंट्स आपके हुए. लेकिन अगर ऐसा नहीं है तो इन संकेतों को अपने अंदर विकसित करके आप रिश्ते को बेहतर बना सकते हैं। (Relationship Tips)

 

1. इज्जत करना

 

अगर आप रिलेशनशिप में हैं तो एक दूसरे की इज्जत करना जरूरी है. अगर ऐसा है आप दोनों एक दूसरे की रिस्पेक्ट करते हैं तो समझ जाइए आपका रिश्ता हेल्थी है. कितनी भी लड़ाई या गुस्सा हो अगर आप दोनों मर्यादा में रह कर चीजें ठीक करते हैं तो समझिए आप दोनों का रिश्ता बहुत अच्छा है। (Relationship Tips)

 

2. भरोसा

 

भरोसा ही किसी भी रिश्ते की बुनियाद होती है. ऐसे में रिश्ते को मजबूत करने के लिए एक दूसरे पर भरोसा होना चाहिए, जो पार्टनर एक दूसरे पर भरोसा करते हैं, उनका बॉन्ड सबसे खास होता है और चाह कर भी कोई उसे तोड़ नहीं सकता. अगर आप या आपका पार्टनर दोनों में से कोई भी एक दूसरे पर भरोसा ना कर किसी तीसरे पर भरोसा कर रहा है तो यह रिश्ता सही नहीं हो सकता। (Relationship Tips)

 

3.पार्टनर को समय देना

 

अपने पार्टनर के साथ समय बिताना बेहद जरूरी है. रिश्ते के शुरुआत में अक्सर लोग ऐसा करते हैं लेकिन बाद में इसे भूल जाते हैं. जरूरी नहीं की कोई खास मोमेंट बनाएं आप घर पर भी एक साथ चाय कॉफी पी कर वक्त बिता सकते हैं। (Relationship Tips)

 

4.जिम्मेदारी

 

अगर आप रिश्ते में हैं तो दोनों को एक दूसरे की जिम्मेदारी लेनी चाहिए।रिश्ते मैं गैर जिम्मेदारी से काम नहीं चलता, अगर ऐसा जिम्मेदारी वाला फैक्टर है तो समझ लीजिए आप एक हल्दी रिश्ते में हैं।अगर कोई अपनी जिम्मेदारी निभाने से भाग रहा है तो उसको बेटर पार्टनर नहीं कह सकता। बिना बताए जिम्मेदारी को समझना ही समझदार पार्टनर की पहचान है। (Relationship Tips)

 

5.पसंद और नापसंद की कद्र 

 

किसी भी अच्छे रिश्ते की पहचान है एक दूसरे की बातों पर सहमति जताना.कई बार ऐसा होता है कि आपको जो बात पसंद ना हो वो बात आपके पार्टनर को पसंद हो, ऐसे समय में कुछ गलत ना करके किसी एक फैसले पर अपना रुख रखना,रिश्ते में पार्टनर की पसंद और नापसंद को हमेशा याद रखना चाहिए. अगर आप दोनों ये बात समझते हैं तो समझ लीजिए आपका रिश्ता कितना स्ट्रॉन्ग है। (Relationship Tips)

 

 

? सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

Relationship Tips

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

इन संकेतों से पहचाने कहीं आपके ऊपर तो नहीं है काले जादू का असर, समझिये किसी ने कुछ किया है | Signs of Black Magic


Back to top button