.

क्या आपने भी खेला है कभी इस बेहतरीन अंदाज से क्रिकेट? नज़ारा देख आ जाएगी बचपन की याद- यहां देखें वीडियो … | Cricket Viral Video

Cricket Viral Video: ऑनलाइन बुलेटिन डेस्क | Many such videos of cricket from villages, fields and barns appear on social media which you like. Sometimes these videos touch your heart and sometimes make you laugh. We also keep bringing such viral videos for you. In today’s video, we are going to show you how children used to play cricket in the villages earlier. Have you ever played cricket in this manner? If you too have played cricket in this manner, then watching this video will refresh all your old memories. (Cricket Viral Video)

 

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : Cricket Viral Video : गांव, खेत-खलिहान से क्रिकेट के कई ऐसे वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आते हैं जो आपको पसंद आते हैं. कभी-कभी ये वीडियो आपका दिल छू जाते हैं तो कभी-कभी आपको हंसी से लोट-पोट कर जाते हैं. हम भी आपके लिए ऐसे ही वायरल वीडियो लाते रहते हैं. आज के वीडियो में हम आपको दिखान वाले हैं कि किस तरह से गांव में बच्चे पहले क्रिकेट खेला करते थे. क्या आपने भी कभी इस तरीके से क्रिकेट खेला है अगर आपने भी ऐसे क्रिकेट खेला है तो इस वीडियो को देख आपकी सारी पुरानी यादें ताजा हो जाएंगे. (Cricket Viral Video)

 

ये है वीडियो-

 

 

 

 

 

इस वीडियो में आपको कुछ बच्चे एक खेल में से गुजरते हुए नजर आ रहे हैं. उनके हाथ में बैट और बॉल लगी हुई है और ये सभी एक ग्रुप में आगे की ओर बढ़ते हुए नजर आ रहे हैं. ये एक जगह रुकते हैं और सभी बच्चे एक जगह खड़े हो जाते हैं और एक बच्चा बैट के नीचे छिपाकर नंबरिंग करता है जिससे पता चलता है कि कौन 1 एक पर खेलगा और कौन नंबर 2 3 4 या पांच पर खेलेगा. गांव में अक्सर आपने हमने और ज्यादातर लोगों ने अपने बचपन में क्रिकेट खेलने के लिए ये तरीका अपनाया होगा. (Cricket Viral Video)

 

इसमें नंबर लिखते हैं 1 2 3 4 5 और फिर उसके आगे एक लाइन खींच देते हैं और नंबर को बल्ले से छीप लेते हैं, फिर सभी लोग लाइन पर उंगली रखते हैं और जिस ने जिस नंबर वाली पाइन पर उंगली रखी वो उसी नंबर पर बल्लेबाजी करते है. नंबरिंग के बाद बच्चे क्रिकेट खेलते हैं और उसके बाद जाते वक्त गांव से बाहर बने एक नल (हैडपंप) पर पानी पीते औह हाथ पैर धोते हुए नजर आ रहे हैं. ये सभी दृश्य हम सभी के बचपन की यादा दिलाते हुए नजर आ रहे हैं. (Cricket Viral Video)

 

🔥 सोशल मीडिया

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

Cricket Viral Video

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 6000 से भी अधिक पदों पर निकली बंपर भर्ती, जल्दी करें आवेदन, यहाँ जाने चयन प्रक्रिया… | SBI Recruitment 2023


Back to top button