Rice For Hair Growth : बालों की समस्या अब हुई खत्म, कमर से भी लम्बे हो जायेंगे बाल, बस चावल के पानी का ऐसे करना होगा उपयोग | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

Rice For Hair Growth : नई दिल्ली | [हेल्थ बुलेटिन] | The problem of hair is over now, hair will be longer than the waist, just rice water will have to be used like this.
Online bulletin dot in : हर लड़की की चाहत होती है कि उसके बाल काले, लंबे और घने हों. इसके लिए वो कई जतन और तरीके आजमाती हैं. वो बात और है कि ये तरीके अक्सर कारगर साबित नहीं होते, तो इस तरीके से लगाएं चावल. कुछ दिन का इस्तेमाल ही दिखाने लगेगा असर.
Hair Care
रही बालों पर चावल के असर की बात तो अगर चावल का पानी (Rice Water) अपने हेयर केयर का हिस्सा बनाया जाए तो बालों पर कुछ इस्तेमाल के बाद ही इसका असर देखने को मिल सकता है.
धूप, धूल, मिट्टी के साथ-साथ केमिकलयुक्त पदार्थ भी बालों को खूब नुकसान पहुंचाते हैं. ऐसे में इस प्राकृतिक नुस्खे (Natural Remedy) को आजमाने पर आपके बालों की सूरत और सीरत बदल सकती है. (Rice For Hair Growth)
बालों के लिए चावल का पानी
चावल का पानी बनाने के लिए चावल को कुछ घंटे पानी में भिगोकर रखें. इसके बाद चावल को पकाने के लिए छान लें, लेकिन इसके पानी को फेंके नहीं. सफेद स्टार्च वाले इस चावल के पानी को आप बालों पर इस्तेमाल कर सकते हैं.
चावल के पानी में खनिज और विटामिन पाए जाते हैं. यह पानी स्कैल्प (Scalp) की स्किन सेल्स ग्रोथ और ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर करने में भी मददगार है.
डैंड्रफ के लिए
हेयर ग्रोथ (Hair Growth) के साथ-साथ डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए चावल के पानी का इस्तेमाल किया जा सकता है. चावल का पानी डैंड्रफ, ड्राई स्किन और सिर की सतह पर नजर आने वाली फ्लेकी स्किन को दूर करता है और सिर की सफाई करने में मददगार है.
इसके लिए बालों में कुछ देर चावल के पानी को लगाकर रखें और फिर धो लें. आप स्प्रे बोतल में भी चावल का पानी भरकर बालों पर छिड़क सकते हैं. (Rice For Hair Growth)
चावल के पानी का शैंपू
चीन के हुआंग्लुओ गांव का नाम बुक ऑफ गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में शामिल है जिसका कारण है इस गांव की महिलाओं के दुनिया में सबसे लंबे बाल (Long Hair) होना. इस गांव की महिलाएं चावल के पानी को शैंपू की तरह इस्तेमाल करती हैं.
ये महिलाएं फर्मेंटेड चावल के पानी से बाल धोती हैं और किसी तरह के केमिकलयुक्त पदार्थ का इस्तेमाल नहीं करतीं.
चावल के पानी का हेयर टोनर
चावल के पानी को टोनर (Rice Water Toner) की तरह लगाने के लिए बालों को शैंपू से धो लें. इसके बाद चावल के पानी को हाथ में लेकर बालों की जड़ों से सिरों तक अच्छे से लगाएं और तकरीबन 20 मिनट तक बालों पर लगाकर रखने के बाद धो लें.
इसके बाद बालों को साफ पानी से धोएं. हफ्ते में एक बार इस नुस्खे को आजमाया जा सकता है. (Rice For Hair Growth)
ये खबर भी पढ़ें: