.

बालों को घना करने के सफल घरेलू इलाज…तेजी से होगी ग्रोथ…हफ्ते में 2 बार करें यूज | Hair care TIPS

नई दिल्ली | [हेल्थ बुलेटिन] | There is a lot of trend of lengthening hair in women. Figs are extremely beneficial for health as well as hair. We see that due to lack of nutrients, hair fall starts, whereas figs are a storehouse of nutrients, which are rich in properties like magnesium, vitamin-C and E.

 

महिलाओं में बालों को लंबा करने का बहुत चलन है. अंजीर सेहत के साथ बालों के लिए बेहद फायदेमंद हैं। हम देखते हैं कि पोषक तत्वों की कमी के कारण बाल झड़ना शुरू हो जाते हैं, जबकि अंजीर पोषक तत्वों का भंडार है, जो मैग्नीशियम, विटामिन-सी और ई जैसे गुणों से भरपूर होता है। यह गुण बालों के विकास के लिए जरूरी हैं, जो स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाते हैं, जिससे बालों की सेहत बढ़िया रहती है। (Hair care TIPS)

Hair care TIPS

बालों के लिए कैसे फायदेमंद अंजीर?

 

अंजीर सेहत के साथ बालों के लिए बेहद फायदेमंद हैं। अंजीर का तेल एक बेहतरीन कंडीशनर होता है, जो आपके हेयर को टूटने-झड़ने से रोकता है। साथ ही उन्हें मॉइस्चराइज़ करने में हेल्‍प करता है। बालों की ग्रोथ में अंजीर लाभकारी है। खास बात ये है कि अंजीर का तेल स्कैल्प में रक्त का प्रवाह तेज करता है, जिससे बालों की ग्रोथ तेज होती है। (Hair care TIPS)

 

बालों के लिए कैसे यूज करें अंजीर?

 

अंजीर के फायदों को प्राप्त करने के लिए आप अपनी डेली डाइट में 2 अंजीर को शामिल करें, अगर आप भीगी हुई अंजीर का सेवन करेंगे तो बढ़िया रहेगा। इसके अलावा इससे तैयार एक नुस्खा बालों में लगाने से जबरदस्त फायदा मिलता है। (Hair care TIPS)

 

  • बालों को ग्रोथ और मजबूती देता है अंजीर

 

  • सबसे पहले दो चम्मच दही में दो चम्मच बेसन मिलाएं।

 

  • इन दोनों को अच्छी तरह से मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें।

 

  • अब इस पेस्ट में 10 बूंद अंजीर के तेल की मिक्स करना है।

 

  • फिर इस पेस्ट को बालों पर लगाकर एक घंटे के लिए छोड़ दें।

 

  • इसके बाद आपको अपने बालों को शैंपू से धो लेना है।

 

  • अंजीर तेल का ये नुस्खा बालों को लंबा-मजबूत बनाता है।

 

  • आप हफ्ते में 2 बार इस नुस्खे का इस्तेमाल कर सकते हैं। (Hair care TIPS)

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रतिदिन नवीनतम सरकारी नौकरी, सरकारी योजना, रोजगार समाचार, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

* अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव इन भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक यह जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

घर बैठे 5 मिनट में बनवाएं ड्राइविंग लाइसेंस, यहाँ देखें पूरी प्रक्रिया | Driving Licence Online


Back to top button