.

एक थाली में खाना खाने के हैं ये नुकसान | Astro Tips

नई दिल्ली | [हेल्थ बुलेटिन] | You must have heard saying many times that eating food in a plate increases love. Husband and wife must eat food together in a plate. Even at the time of marriage, only one plate is put on the bride and groom. It is believed that by doing this love blossoms. But do you know that this should not be done.

 

Online bulletin dot in : आपने कई बार कहते सुना होगा कि एक थाली में खाना खाने से प्यार बढ़ता है. एक थाली में पति पत्नी को साथ खाना जरूर खाना चाहिए. शादी के वक्त भी दूल्हा दुल्हन की एक ही प्लेट लगा दी जाती है. माना जाता है कि ऐसा करने पर प्यार परवान चढ़ता है. लेकिन क्या आप जानते हैं ऐसा नहीं करना चाहिए. (Astro Tips)

Astro Tips

अगर आप किसी के साथ बैठकर उसकी ही थाली में खाना खाते हैं तो व्यक्ति का पाप पुण्य दोनों ही आपको लग लगता है. क्या आपने कभी बड़े-बड़े संत महात्माओं को एक थाली में खाते देखा है. अगर वो अपनी थाली से कोई चीज देना चाहते हैं तो उसे निकाल कर अलग कर देते हैं. (Astro Tips)

 

एक थाली में खाना इसलिए नहीं खाना चाहिए क्योंकि ऐसा करने पर अगर किसी का समय अच्छा नहीं चल रहा है या फिर उसे कोई संक्रामिक बीमारी है तो दूसरा भी प्रभावित हो सकता है. अगर आपको अपना जूठा किसी को देना भी हो तो व्रत के बाद खुद खाना खाने के बाद दे सकते हैं. (Astro Tips)

 

सोशल मीडिया

 

फेसबुक ग्रुप में जुड़े

 

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

* अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव इन भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक यह जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

1 अप्रैल से सरकारी योजना का फायदा लेने का न‍ियम बदला | Unique Disability Identification

 


Back to top button