.

1 अप्रैल से सरकारी योजना का फायदा लेने का न‍ियम बदला | Unique Disability Identification

Unique Disability Identification : नई दिल्ली | [नेशनल बुलेटिन] | If there is a disabled person in your family, then a big update has been issued on the schemes for such people from the government. To take advantage of 17 government schemes, Divyang will have to mention the Unique Identification Card (UDID) number compulsorily issued by the Center from April 1.

 

Online bulletin dot in : यद‍ि आपके पर‍िवार में कोई द‍िव्‍यांग है तो ऐसे लोगों के ल‍िए सरकार की तरफ से म‍िलने वाली योजनाओं पर बड़ा अपडेट जारी क‍िया गया है. दिव्यांगों को 17 सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए एक अप्रैल से अनिवार्य रूप से केंद्र द्वारा जारी दिव्यांगजनों के लिए विशिष्ट पहचान पत्र (यूडीआईडी) संख्या का उल्लेख करना होगा.

Unique Disability Identification

सरकार ने कहा कि जिनके पास यूडीआईडी कार्ड नहीं है, उन्हें दिव्यांगता प्रमाण पत्र के साथ यूडीआईडी नामांकन संख्या (केवल यूडीआईडी ​​पोर्टल से उत्पन्न) प्रदान करनी होगी. (Unique Disability Identification)

 

दिव्यांग मामलों के विभाग की ओर से जारी एक कार्यालय ज्ञापन के मुताबिक यह ख्याल रखा जाए कि वैध यूडीआईडी ​​संख्या की उपलब्ध होने पर दिव्यांगता प्रमाण पत्र की भौतिक प्रति या दिव्यांगता प्रमाण पत्र अपलोड करने की आवश्यकता नहीं है. (Unique Disability Identification)

 

1 अप्रैल 2023 से लागू होगा न‍ियम

 

इन योजनाओं का फायदा लेने के लिए 1 अप्रैल 2023 से जरूरी रूप से केंद्र द्वारा जारी दिव्यांगजनों के लिए विशिष्ट पहचान पत्र (UDID) संख्या का उल्लेख करना होगा. सरकार की तरफ से कहा गया क‍ि जिनके पास यूडीआईडी कार्ड (UDID Card) नहीं है, उन्हें दिव्यांगता प्रमाण पत्र के साथ यूडीआईडी नामांकन संख्या (केवल यूडीआईडी ​​पोर्टल से उत्पन्न) (UDID Enrolment Number) प्रदान करनी होगी.

 

दिव्यांग मामलों के विभाग की ओर से जारी एक कार्यालय ज्ञापन के मुताबिक यह ख्याल रखा जाए कि वैध यूडीआईडी ​​संख्या की उपलब्ध होने पर दिव्यांगता प्रमाण-पत्र की भौतिक प्रति या दिव्यांगता प्रमाण पत्र अपलोड करने की आवश्यकता नहीं है. (Unique Disability Identification)

 

सोशल मीडिया

 

फेसबुक ग्रुप में जुड़े

 

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

* अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव इन भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक यह जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

रिमोट को खराब समझकर फेंकने से पहले कर लीजिए ये 2 काम | Remote Control Is Not Working Properly

 


Back to top button