.

कोहनी और घुटने के कालेपन से मिलेगा रातों-रात छुटकारा, अपनायें ये आसान आयुर्वेदिक उपाय | Dark Elbows

Home Remedies: नई दिल्ली | [हेल्थ बुलेटिन] | The skin of the elbow is usually made up of thin tissues, due to which it also damages quickly. Especially the effect of sunlight, dust, soil is more on the elbows and the elbows of those who sit leaning on the elbows also become a victim of hyperpigmentation. It is a bit difficult to get rid of dark elbows with common soap or cream. In such a situation, here some such home remedies are being given which show good effect in removing the blackness of the elbow.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : कोहनी की स्किन आमतौर पर पतले टिशूज से मिलकर बनी होती है जिससे वह डैमेज भी जल्दी होती है. खासकर धूप, धूल, मिट्टी का असर कोहनी पर ज्यादा होता है और कोहनी को टिकाकर बैठने वालों की कोहनी भी हाइपरपिग्मेंटेशन की शिकार हो जाती है.

Dark Elbows

कोहनी पर जमने वाले गहरे धब्बों (Dark Elbows) से आम साबुन या क्रीम से छुटकारा पाना थोड़ा मुश्किल होता है. ऐसे में यहां ऐसे कुछ घरेलू उपाय बताए जा रहे हैं जो कोहनी के कालेपन को दूर करने में अच्छा असर दिखाते हैं. (Home Remedies)

 

डार्क कोहनी के घरेलू उपाय

 

आलू आएगा काम

 

कोहनी के कालेपन को दूर करने के लिए आलू का इस्तेमाल इसलिए किया जाता है क्योंकि इसमें नेचुरल ब्लीचिंग गुण पाए जाते हैं जो दाग-धब्बों से छुटकारा दिलाने में अच्छा असर दिखाते हैं. कोहनी के कालेपन को दूर करने के लिए आप आलू के रस (Potato Juice) को लगा सकते हैं. इसके लिए आलू घिसकर निचौड़ लें और उसका रस निकाल लें. इसे रूई से कोहनी पर लगाएं और 15 मिनट लगाए रखने के बाद धो लें. हफ्ते में 2 से 3 बार यह नुस्खा अपनाया जा सकता है. आलू का असर बढ़ाने के लिए इसमें नींबू का रस भी मिला सकते हैं. (Home Remedies)

 

बेकिंग सोडा और दूध

 

स्किन को नेचुरल ब्लीचिंग गुण देकर साफ करने के लिए इस नुस्खे को आजमाकर देखें. बेकिंग सोडा (Baking Soda) के नेचुरल ब्लीचिंग गुणों के साथ मिलकर दूध में पाए जाने वाला लैक्टिक एसिड अच्छा असर दिखाता है और कोहनी के कालेपन को दूर करता है. एक कटोरी में एक चम्मच भरकर बेकिंग सोडा लें और उसमें पेस्ट बनाने के लिए जरूरत के अनुसार दूध मिला लें. इस पेस्ट को कोहनी पर लगाएं और सूख जाने के बाद हल्के गुनगुने पानी से धोकर छुड़ा लें. (Home Remedies)

 

एलोवेरा जैल लगाएं

 

एलोवेरा जैल कोहनी की हाइपरपिग्मेंटेशन (Hyperpigmentation) को दूर करने में काम आएगा. इसके इस्तेमाल के लिए एक चम्मच एलोवेरा का ताजा गूदा या फिर बाजार से खरीदा हुआ एलोवेरा जैल लें और उसे कोहनी पर लगा लें. 5 से 10 मिनट लगाए रखने के बाद आप इसे धो भी सकते हैं. (Home Remedies)

 

हल्दी और शहद का पेस्ट

 

घर पर बने इस उबटन से भी कोहनी की डार्कनेस (Elbow Darkness) कम करने की कोशिश की जा सकती है. उबटन बनाने के लिए हल्दी, शहद और दूध को बराबर मात्रा में मिला लें. इस पेस्ट को कोहनी पर 15 से 20 मिनट लगाए रखने के बाद धोएं. हल्दी में पाए जाने वाला करक्यूमिन खासतौर से दाग-धब्बे छुड़ाने में असर दिखाता है, वहीं, दूध और शहद स्किन को मॉइश्चराइजर करने और चमक देने का काम करते हैं. (Home Remedies)

 

 

? सोशल मीडिया

 

फेसबुक ग्रुप में जुड़े

 

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

सरकार ने शुरू की नई सेवा, अब फ्री राशन के साथ मिलेगा गैस सिलेंडर, आज ही करें ये जरुरी काम | Good News For Ration Card Holders


Back to top button