.

आ गया नया धांसू फीचर, गायब होने वाले मैसेजस को कर पाएंगे सेव, सेन्डर को मिलेगी खास पावर | Whatsapp New Feature 2023

Whatsapp New Feature 2023 : नई दिल्ली | [ गैजेट्स बुलेटिन] | WhatsApp has started rolling out the ‘Keep in Chat’ feature for its users. With the help of this feature, users will now be able to save disappearing messages in the chat for viewing later. However, the sender will have the ability to decide which messages can be kept. Apart from this, the messaging platform has also rolled out a new stable update for iOS users, in which a new Sticker Maker Tool has been added for users running Apple’s latest OS version.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : वॉट्सऐप ने अपने यूजर्स के लिए ‘Keep in Chat’ फीचर को रोलआउट करना शुरू कर दिया है। इस फीचर की मदद से यूजर्स अब चैट में डिसअपीयरिंग मैसेज को भी बाद में देखने के लिए संभाल कर रख सकेंगे।

Whatsapp New Feature 2023

हालांकि सेंडर के पास यह तय करने की क्षमता होगी कि कौन से मैसेज रखे जा सकते हैं। इसके अलावा, मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने iOS यूजर्स के लिए एक नया स्टेबल अपडेट भी शुरू किया है, जिसमें ऐप्पल का लेटेस्ट ओएस वर्जन चलाने वाले यूजर्स के लिए एक नया स्टिकर मेकर टूल (Sticker Maker Tool) जोड़ा गया है। (Whatsapp New Feature 2023)

 

कैसे काम करेगा फीचर?

 

अपने लेटेस्ट ब्लॉग पोस्ट में वॉट्सऐप ने बताया कि डिसअपीयरिंग मैसेज ऑन होने पर चैट हमेशा के लिए नहीं रहती है, और तय समय के बाद खुद-ब-खुद डिलीट हो जाती है, लेकिन यूजर अब ‘कीप इन चैट’ फीचर के साथ बाद में पढ़ने के लिए जरूरी मैसेजों को सेव करके रख सकेंगे।

 

हालांकि, यह भेजने वाला यानी सेंडर तय करेगा कि चैट में मौजूद अन्य लोग इसे बाद के लिए रख सकते हैं या नहीं। वॉट्सऐप के मुताबिक, अगर कोई चैट सेव करता है, तो सेंडर को इसकी सूचना भी दी जाएगी। इसके अलावा, यदि सेंडर यह तय करता है कि उसके मैसेजों को दूसरों के द्वारा नहीं रखा जा सकता है, तो टाइमर समाप्त होने पर मैसेज डिलीट हो जाएगा। (Whatsapp New Feature 2023)

 

कंपनी ने आगे बताया कि, Keep in Chat फीचर के द्वारा सेव किए गए वॉट्सऐप मैसेज को एक बुकमार्क आइकन के साथ दिखाया जाएगा और इस मैसेज को केप्ट मैसेज फोल्डर में देखा जा सकेगा। मैसेजिंग प्लेटफॉर्म के अनुसार, यह फीचर दुनियाभर के यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा रहा है। (Whatsapp New Feature 2023)

 

iOS यूजर्स के लिए आया कस्टम स्टिकर मेकर

 

इसके अलावा, वॉट्सऐप अपने आईओएस यूजर्स के लिए 23.7.82 अपडेट जारी कर रहा है। वॉट्सऐप के नए फीचर ट्रैक करने वाली वेबसाइट WABetaInfo के अनुसार, नए अपडेट में एक स्टिकर मेकर टूल जोड़ा गया है, जो यूजर्स को थर्ड-पार्टी के ऐप का उपयोग किए बिना, वॉट्सऐप के भीतर ही स्टिकर बनाने में सक्षम देगा।

 

यूजर आईओएस 16 पर एक तस्वीर से एक ऑब्जेक्ट निकालकर और चैट में पेस्ट करके अपना खुद का कस्टम स्टिकर बना सकते हैं। स्टिकर बनने के बाद इसे यूजर के स्टिकर कलेक्शन में जोड़ दिया जाएगा। (Whatsapp New Feature 2023)

 

 

? सोशल मीडिया

 

फेसबुक ग्रुप में जुड़े

 

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

कोहनी और घुटने के कालेपन से मिलेगा रातों-रात छुटकारा, अपनायें ये आसान आयुर्वेदिक उपाय | Dark Elbows


Back to top button