.

यहां थप्पड़ मारकर बढ़ाई जाती है सुंदरता, 50 थप्पड़ खाने से आता है निखार! जानिए क्या है स्लैप थेरेपी | slap therapy

slap therapy : नई दिल्ली | [हेल्थ बुलेटिन] | Thappad se dar nahi lagta sahib pyaar se lagta hai….This dialogue is quite famous and it is true that slap doesn’t scare because this slap can give you beautiful and glowing skin. Yes, this thing should be known to those people who use beauty products for beautiful and glowing skin.(slap therapy) To look young, facial bleach and don’t know how many treatments are done, which results can cause less problems, but you can make your face beautiful without spending money with slap therapy. Let us know how slap therapy is effective and what are its benefits. (slap therapy)

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : slap therapy : थप्पड़ से डर नहीं लगता साहब प्यार से लगता है….ये डायलॉग काफी मशहूर है और सही भी बात है कि थप्पड़ से डर नहीं लगता है, क्योंकि यही थप्पड़ आप को सुंदर और निखरी हुई त्वचा दे सकती है। जी हां ये बात उन लोगों को जान लेनी चाहिए जो खूबसूरत और ग्लोइंग स्किन के लिए ब्यूटी प्रोडक्ट का यूज करते हैं। जवां दिखने के लिए फेशियल ब्लीच और ना जाने कितने ट्रीटमेंट करवाते हैं, जो रिजल्ट कम समस्या ज्यादा पहुंचा सकते हैं, लेकिन आप थप्पड़ वाली थेरेपी से अपने चेहरे को बिना पैसे खर्च किए ही सुंदर बना सकते हैं। आइए जानते हैं कि थप्पड़ थेरेपी कैसे कारगर है और इसके क्या फायदे हैं।(slap therapy)

 

क्या है स्लैप थेरेपी?

 

इस थेरेपी में त्वचा पर हल्के हाथों से थप्पड़ मारना होता है। इससे ब्लड सरकुलेशन बढ़ जाता है और त्वचा जवां और स्वस्थ होती है। ये थेरेपी महिलाएं और पुरुष दोनों ही करते हैं। इस थेरेपी से त्वचा में छिद्रों को सिकुड़ने में मदद मिलती है।(slap therapy)

 

स्लैप थेरेपी के फायदे

 

साउथ कोरियन लोगों का मानना है कि थप्पड़ मारने से चेहरे के हर हिस्से में ब्लड का सरकुलेशन तेज हो जाता है। जिससे स्किन को साफ दिखने में मदद मिलती है चेहरा ग्लो करने लगता है यही वजह है कि वहां की महिलाएं हर रोज खुद को 50 थप्पड़ मारकर सुंदरता बरकरार रखनी है। इसमें आपको अपने दोनों हाथों से गालों को तेज थपथपाना होता है। इसके अलावा फाइन लाइंस से छुटकारा पाने के लिए चेहरे को थप्पड़ मारना पिंच और स्ट्रोक करना शामिल है। अमेरिकन लोगों का मानना है कि थप्पड़ मारने से त्वचा के खुले छिद्रों को सिकुड़ने में मदद मिलती है। इसके साथ ही त्वचा को क्रीम तेल को बेहतर तरीके से ऑबजर्ब करने में मदद मिलती है। यह त्वचा को चिकना बनाता है, झुर्रियों को कम करता है।(slap therapy)

 

थप्पड़ थेरेपी करते वक्त इस बात का रखें ध्यान

 

इस प्रोसेस को करते हुए आपको प्रेशर के बारे में सतर्क रहना होग। थप्पड़ कोमल होनी चाहिए ताकि आपकी त्वचा को नुकसान ना पहुंचाएं। इसके अलावा जिन लोगों की त्वचा नाजुक और सेंसिटिव होती है, उन्हें या तो यह अपील खुद से नहीं करनी चाहिए या फिर वह पार्लर जाकर करवा सकती हैं।(slap therapy)

 

 

? सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

slap therapy

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।(slap therapy)

 

ये खबर भी पढ़ें:

लॉ कमीशन ने केंद्र से मांगी राय, कहा- ‘सहमति से सेक्स की उम्र’ घटाने… जाने क्या कहा केंद्र ने | Age of Consensual Sex

 


Back to top button