.

30 दिनों में हाथों-हाथ बिक गए इस स्कूटी के 1.3 लाख मॉडल, कीमत 80 हज़ार से भी कम, खूब खरीद रहे लोग | Honda Activa

Honda Activa : नई दिल्ली | [ऑटो बुलेटिन] | Honda Activa has sold more scooters in the country. In this segment, the company has defeated famous scooters like TVS Jupiter, Suzuki Access, TVS Ntorq, Ola S1, TVS iQube. Let us tell you, last month Activa is one of the best selling scooter. More than one lakh 30 thousand people have bought it.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : होंडा एक्टिवा ने देश में अधिक स्कूटर की सेल की है। इस सेगमेंट में कंपनी ने टीवीएस जुपिटर, सुजुकी एक्सेस, टीवीएस एनटॉर्क, ओला एस1, टीवीएस आईक्यूब जैसे फेमस स्कूटर को पछाड़ दिया है। आपको बता दें, पिछले महीने एक्टिवा सबसे अधिक बिकने वाले स्कूटर में से एक है। इसे एक लाख 30 हजार से भी अधिक लोग खरीद चुके हैं। (Honda Activa)

 

30 दिनों में बिके 1.3 लाख से ज्यादा ज्यादा मॉडल

 

पिछले महीने, यानी जून के 30 दिनों में होंडा एक्टिवा का जादू बरकरार रहा। जून 2023 में इसे 1,30,830 ग्राहकों ने खरीदा। हालांकि, पिछले साल के जून महीने के मुकाबले इसकी बिक्री 29 फीसदी घटी है। जून 2022 में होंडा एक्टिवा को 1.84 लाख से ज्यादा ग्राहकों ने खरीदा था। हालांकि, इसके बावजूद इसके यह पिछले महीने सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर रहा। (Honda Activa)

 

कोई नहीं है टक्कर में

 

होंडा एक्टिवा की भारतीय बाजार में बंपर बिक्री का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इसके और बाकी कंपनियों के स्कूटरों की बिक्री में काफी ज्यादा अंतर है। पिछले महीने TVS Jupiter देश का दूसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर रहा और इसे 64,252 ग्राहकों ने खरीदा। तीसरे नंबर पर रहे Suzuki Access को 39,503 ग्राहकों ने खरीदा। इसके बाद टीवीएस एनटॉर्क की 28,077 यूनिट, ओला एस1 सीरीज इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की 17,579 यूनिट, टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक की 14,462 यूनिट और यामाहा रेजेआर की 13,441 यूनिट को ग्राहकों ने खरीदा। (Honda Activa)

 

भारतीय बाजार में होंडा एक्टिवा के दो मॉडल

 

  1. होंडा एक्टिवा 6जी (Honda Activa 6G)
  2. होंडा एक्टिवा 125 (Honda Activa 125)

 

होंडा एक्टिवा कीमत

 

होंडा एक्टिवा 125 के Drum वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 79,806 रुपये, Drum Alloy वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 83,474 रुपये, Disc वेरिएंट की 86,979 रुपये और H-Smart वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 88,979 रुपये है। होंडा एक्टिवा 6G मॉडल में स्टैंडर्ड वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 76,233 रुपये, DLX वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 78,734 रुपये और H-Smart वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 82,234 रुपये है। (Honda Activa)

 

 

🔥 सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

Honda Activa

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए ये 4 सदस्य, जानिए किसे-किसे मिली सीधे फिनाले वीक में एंट्री, फैंस को लगा झटका | Bigg Boss OTT 2 Nomination

 


Back to top button