.

कमर तक लंबे हो सकते हैं आपके बाल, जानिए घर पर कैसे तैयार करें herbal Hair Oil | Home made hair oil

नई दिल्ली | [हेल्थ बुलेटिन] | Of course, there are always new trends in hairstyles, but the fashion of long hair never ends. The beauty of girls comes from their hair. That’s why she takes special care of them. But the quality of everyone’s hair is different. Some have thick, black and long hair while some have long but very thin. At the same time, some are neither thick nor long and hair fall has been different, in such a situation, for girls and women facing such problems, here we are suggested by experts. Going to tell about a herbal hair oil.

 

Online bulletin dot in : बेशक हेयर स्टाइल में हमेशा ही नए-नए ट्रेंड आते रहते हैं, मगर लंबे बालों का फैशन कभी भी खत्म नहीं होता है। लड़कियों की सुंदरता उनके बालों से होती है. इसलिए वो इनका खास ख्याल रखती हैं. लेकिन हर किसी के बालों की क्वालिटी अलग होती है. किसी के बाल मोटे, काले और लंबे होते हैं जबकि कुछ के लंबे तो होते हैं लेकिन बहुत पतले होते हैं.

Home made hair oil

वहीं, कुछ के ना तो मोटे होते हैं और ना ही लंबे और झड़ (hair fall) अलग से रहे होते हैं, ऐसे में इस तरह की समस्याओं (hair problem) का समना कर रही लड़कियों और महिलाओं के लिए हम यहां पर एक्सपर्ट द्वारा सुझाए गए एक हर्बल हेयर ऑयल के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे घर पर आसानी (home made hair oil)से तैयार किया जा सकता है.

 

तो चलिए जानते हैं इसको बनाने के लिए किन-किन चीजों की जरूरत पड़ती है और इसे कैसे तैयार किया जाता है, ताकि आपका भी लंबे बाल रखने का सपना पूरा हो सके. (Home made hair oil)

 

हर्बल हेयर ऑयल कैसे बनाएं | home made herbal hair oil

 

सामग्री | Ingredients of herbal hair oil

 

– 2 टेबल स्पून मेथी के बीज

 

– 2 टेबल स्पून काले बीज

 

– 20 बादाम

 

– 10 से 20 गुड़हल की पत्तियां

 

– 2 गुड़हल के फूल

 

– 20 से 25 करी पत्ती

 

– दो कटी प्याज

 

– 3 टेबल स्पून नारियल तेल (Home made hair oil)

 

बनाने की विधि

 

आपको सबसे पहले बादाम, मेथी और काले बीज को मिक्सर में पीसकर पाउडर तैयार कर लेना है, इसके बाद गुड़हल की पत्तियों, गुड़हल के फूल, करी पत्ती और कटी प्याज को मिक्सर में चलाकर पेस्ट तैयार कर लेना है. अब आप गैस पर एक छोटे पैन को रख कर गरम कर लीजिए.

 

जब पैन गरम हो जाए तो उसमें नारियल का तेल डालकर गरम कर लीजिए. जब तेल गरम हो जाए तो इसमें मिक्स पाउडर और पेस्ट को डालकर 10 मिनट तक पका लीजिए, फिर गैस को बंद कर दीजिए इसके 10 मिनट बाद बाद एक छोटा प्लास्टिक का कंटेनर लीजिए उसके उपर कॉटन का कपडा रखिए फिर तैयार मिश्रण को उसके ऊपर डालकर छान लीजिए. अब आपका होममेड हर्बल ऑयल बालों में लगाने के लिए तैयार है. (Home made hair oil)

 

सोशल मीडिया

 

फेसबुक ग्रुप में जुड़े

 

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

* अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव इन भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक यह जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

अग्निवीर भर्ती में यूपी वालों ने किया जमकर आवेदन, जानें कौन सा जिला अव्वल, कहां से कितने आए फॉर्म | Indian Army Agniveer Bharti 2023


Back to top button