.

अब पानी के बिना भी धो सकते है गंदे बर्तन, यहाँ देखें 3 गजब की ट्रिक्स, चमक जायेंगे बर्तन | How to Wash Utensils Without Water

How to Wash Utensils Without Water : ऑनलाइन बुलेटिन डेस्क | Utensils get dirty during cooking and eating and have to be washed several times a day. Apart from cleaning the utensils, removing their smell is also a difficult task. Many times such a condition also comes when water runs out while washing utensils and people face problems.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : खाना पकाने और खाने के दौरान बर्तन गंदे हो जाते हैं और इन्हें प्रतिदिन कई बार धोना पड़ता है. बर्तनों का साफ करने के अलावा उनकी स्मैल को दूर करना भी मुश्किल टास्क होता है. कई बार ऐसी कंडीशन भी आ जाती है, जब बर्तन धोते वक्त पानी खत्म हो जाता है और लोगों को परेशानी होती है. (How to Wash Utensils Without Water)

 

अधिकतर लोग इस परेशानी से दो-चार होते हैं. अब सवाल उठता है ऐसी परिस्थिति में क्या किया जाए. आप जानकर चौंक जाएंगे बर्तनों को बिना पानी के भी आसानी से साफ किया जा सकता है. क्या आपने कभी ऐसा किया है? अगर नहीं, तो आज आपको कुछ ऐसी ट्रिक्स बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप बिना पानी के बर्तनों को अच्छी तरह मिनटों में साफ कर सकते हैं. (How to Wash Utensils Without Water)

 

सिरका करें इस्तेमाल –

 

बिना पानी के बर्तन धोने के लिए आप सिरका का इस्तेमाल कर सकते हैं. सबसे पहले आप गंदे बर्तनों को टिश्यू पेपर से साफ कर लें. फिर इन पर अच्छी तरह सिरके का स्प्रे कर दें. अब 5-10 मिनट तक बर्तनों को रखा रहने दें और उसके बाद दोबारा टिश्यू पेपर से हर हिस्सा साफ करें. ऐसा करने से आपके बर्तन न सिर्फ साफ हो जाएंगे, बल्कि उनकी स्मैल भी गायब हो जाएगी. यह बेहद आसान तरीका है, जिसे आप फॉलो कर सकते हैं. (How to Wash Utensils Without Water)

 

राख या लकड़ी का बुरादा करें यूज –

 

पानी के बिना बर्तन साफ करने के लिए राख या लकड़ी का बुरादा भी कारगर हो सकता है. आप गंदे बर्तनों को राख या बुरादे से अच्छी तरह साफ कर लें. फिर उन्हें कपड़े या टिश्यू पेपर से अच्छी तरह साफ कर दें. इससे आपके बर्तन आसानी से साफ हो जाएंगे. यह बर्तन साफ करने का पुराना तरीका है, जो आज भी बेहद कारगर साबित हो सकता है. (How to Wash Utensils Without Water)

 

सोडा और नींबू से करें साफ –

 

आप बर्तनों को साफ करने के लिए 1-2 चम्मच बेकिंग सोडा लें और उसमें एक नींबू निचोड़ लें. अगर बर्तन ज्यादा हों, तो सोडा और नींबू की मात्रा बढ़ा लें. आप इन दोनों चीजों को मिलाकर मिक्सचर बना लें और बर्तनों पर अच्छी तरह लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें. फिर टिश्यू पेपर की मदद से बर्तनों को अच्छी तरह पोंछकर साफ कर दें. इससे बर्तन एकदम चमकदार बन जाएंगे और नींबू की खुशबू आने लगेगी. (How to Wash Utensils Without Water)

 

 

🔥 सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

How to Wash Utensils Without Water

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड सहायक अधिकारी पदों पर बम्पर भर्ती, आवेदन फॉर्म शुरू | Indian Oil Corporation Bharti 2023

 


Back to top button