.

MPV सेगमेंट में हुंडई ने लॉन्च की नई कार; XL6 समेत किआ कैरेंस और मारुति की अर्टिगा से होगा मुकाबला…

नई दिल्ली | [ ऑटो बुलेटिन ] | Hyundai’s dominance is increasing in the South East Asian market. This is the reason that the company is not only selling more models in the market here, but is also constantly updating them. However, now Hyundai has entered the MPV segment as well. Maruti Suzuki has models like Ertiga and XL6 in this segment. So Kia has the Cairns. Marking its presence in this segment, Hyundai has launched the 2023 Stargazer. Currently it has been launched in Thailand. Its starting price is 769,000 Thai Baht (about Rs 18.45 lakh). Whereas, the Smart 6-seater variant with black roof is priced at THB 909,000 (roughly Rs. 21.81 lakh). Hyundai has launched this MPV in 6 and 7 seater options.

 

Online Bulletin Dot In : साउथ ईस्ट एशियन मार्केट में हुंडई का दबदबा बढ़ रहा है। यही वजह है कि कंपनी यहां के बाजार में ना सिर्फ ज्यादा मॉडल बेच रही है, बल्कि इन्हें लगातार अपडेट भी कर रही है। हालांकि, अब हुंडई ने MPV सेगमेंट में भी एंट्री कर कर ली है। इस सेगमेंट में मारुति सुजुकी के पास अर्टिगा और XL6 जैसे मॉडल मौडूद हैं। तो किआ के पास कैरेंस मौजूद है। इस सेगमेंट में अपनी उपस्थिति दर्ज करते हुए हुंडई ने 2023 स्टारगेजर (Stargazer) को लॉन्च कर दिया है।

hyundai_stargazer_mpv

फिलहाल इसे थाइलैंड में लॉन्च किया गया है। इसकी शुरुआती कीमत 769,000 थाई बात (करीब 18.45 लाख रुपए) है। वहीं, ब्लैक रूफ के साथ स्मार्ट 6-सीटर वैरिएंट की कीमत 909,000 थाई बात (करीब 21.81 लाख रुपए) है। हुंडई ने इस MPV को 6 और 7 सीटर ऑप्शन में लॉन्च किया है।

 

2023 हुंडई स्टारगेजर को ज्यादा प्रीमियम लुक और डिजाइन के साथ लॉन्च किया गया है। इसके कुछ डिजाइन एलिमेंट भारतीय बाजार में लॉन्च हो चुकी न्यू वरना से लिए गए हैं। इसके रियर में H आकार की LED लाइट बार मिलती है। इसकी साइड प्रोफाइल काफी हद तक स्टारिया MPV से ली गई है। इसमें टॉप स्पेक स्मार्ट ट्रिम्स में स्टाइलिश अलॉय व्हील और मिड-स्पेक वैरिएंट के साथ थोड़े सादा अलॉय व्हील मिलते हैं।

 

इस MPV को 1.5-लीटर NA MPi पेट्रोल के सिंगल इंजन ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। यह इंजन भारत में भी मिलने वाले इंजन जैसा ही है। यह 113 बीएचपी का पावर और 144 एनएम का टार्क जनरेट करता है। इसमें IVT (CVT) यूनिट गियरबॉक्स का सिंगल ऑप्शन दिया है।

 

स्टारगेजर के फीचर्स की बात करें तो इसमें ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले के साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, LED हेडलाइट्स, LED टेल लाइट्स, 16-इंच अलॉय, वायरलेस चार्जर, एम्बिएंट लाइटिंग, सेकेंड रो के लिए ट्रे टेबल मिलते हैं। इसमें हुंडई का स्मार्टसेंस ADAS सूट भी दिया है।

 

स्टारगेजर MPV की लंबाई 4460mm, चौड़ाई 1780mm और ऊंचाई 1695mm है। इसका व्हीलबेस 2780mm है, जो किआ कैरेंस के समान है। स्टारगेजर की तुलना में कैरेंस की लंबाई और चौड़ाई ज्यादा है। हुंडई जल्द ही दूसरे ASEAN देशों में स्टारगेजर को लॉन्च कर सकती है। थाईलैंड में इसका मुकाबला सुजुकी अर्टिगा, होंडा BR-V, मिस्तुबिशी एक्सपेंडर और टोयोटा विलोज से होगा।

 

सोशल मीडिया :

 

फेसबुक ग्रुप में जुड़े

 

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, ऑटो सेक्टर, गैजेट्स, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

* अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव इन भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक यह जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

होंडा की इस बाइक को अभी खरीदने पर मिलेगा 77,000 का डिस्काउंट, ऑफर सिर्फ सीमित समय तक | Honda


Back to top button