.

लगातार गिरते-टूटते बालों से हैं परेशान, तो आज ही अपनाएं ये होममेड हेयर सीरम, ऐसे करें तैयार | Hair Care Tips

Hair Care Tips : नई दिल्ली | [हेल्थ बुलेटिन] | Nowadays, many types of products are available in the market to prevent the problem of hair fall, but the use of these chemical products sometimes damages the hair. In such a situation, we have come here with such a hair serum recipe, which can act like a medicine for the hair and prevent hair fall and make them thick and long. Let us know how to make and use this natural serum.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : आजकल गिरते बालों की समस्‍या को रोकने के लिए बाजार में कई तरह के प्रोडक्‍ट मिलते हैं, लेकिन इन कैमिकलयुक्‍त प्रोडक्‍ट का इस्‍तेमाल कई बार बालों को नुकसान भी पहुंचा जाता है। ऐसे में हम यहां लेकर आए हैं एक ऐसा हेयर सीरम रेसिपी, जो बालों के लिए दवा की तरह काम कर सकता है और हेयर फॉल रोकने के साथ इन्‍हें घना और लंबा भी बना सकता है। आइए जानते हैं इस नेचुरल सीरम को बनाने और इस्‍तेमाल का तरीका। (Hair Care Tips)

 

हेयर सीरम के लिए सामग्री-

 

एक ग्‍लास पानी, एक चम्‍मच प्‍याज का बीज (कलौंजी), एक चम्‍मच चायपत्‍ती, एक चम्‍मच मेथी, चार से पांच करी पत्‍ते, दो प्‍याज के छिलके, एक इंच अदरक का टुकड़ा।

 

हेयर सीरम बनाने का तरीका-

 

इस होममेड हेयर सीरम को बनाने के लिए एक लोहे की कड़ाही को गैस पर रखें। अब गैस ऑन करें और फिर इसमें एक ग्‍लास पानी डालकर उबलने दें। इसके बाद इस पानी कलौंजी, चायपत्ती, मेथीदाने, करी पत्ते, प्‍याज के छिलके, अदरक को कूटकर इसमें डालें। अब इस मिश्रण को धीमी आंच पर 8 से 10 मिनट तक उबाल लें। इसके बाद इसे ठंडा होने के लिए छोड़ दें। जब मिश्रण अच्छी तरह से ठंडा हो जाए, तो इसे छानकर एक बोतल में रख लें। आपके टूटते बालों के लिए होममेड हेयर सीरम तैयार है। (Hair Care Tips)

 

ऐसे करें हेयर सीरम का इस्तेमाल-

 

इस हेयर सीरम का इस्तेमाल करने के लिए पहले शैंपू करने से पहले बालों को कंघी से सुलझा लें। अब इस सीरम का अच्‍छी तरह से जड़ों पर छिड़काव करें। इसके बाद करीब 10 से 15 मिनट तक उंगलियों की मदद से बालों में मसाज करें। अब बालों को बांध लें और 1 घंटे के लिए ऐसे ही छोड़ दें। अंत में एक बार शैंपू करने से पहले फिर से बालों में कंघी कर लें। (Hair Care Tips)

 

? सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

Hair Care Tips

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

Royal Enfield Rider Mania की हुई वापसी! मोटोवर्स 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, नवंबर में खास आयोजन | Motoverse 2023

 


Back to top button