.

IIT बॉम्बे कैंपस में कोरोना विस्फोट, मिले 30 लोग संक्रमित iit bombe kaimpas mein korona visphot, mile 30 log sankramit

मुंबई | [महाराष्ट्र बुलेटिन] | आईआईटी-बी कैंपस में कोरोना विस्फोट हो गया है। पिछले कुछ दिनों में परिसर में कम से कम 30 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। पिछले कुछ दिनों में मुंबई में कोरोना वायरस के मामलों में बेतहासा बढ़ोतरी देखने को मिली है। केस बढ़ने के बाद प्रदेश सरकार ने जांच बढ़ाने का आदेश भी जारी कर दिया है।

 

आईआईटी की एक प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया, ‘पिछले कुछ दिनों में संस्थान में 30 लोग कोविड-19 महामारी से संक्रमित मिले हैं। इन सभी में महामारी के हल्के लक्षण हैं और इन लोगों को पृथक कर दिया गया है।’ उन्होंने कहा कि संस्थान ने अपने किसी भी केंद्र को या परिसर में गतिविधियों को बंद नहीं किया है और प्रबंधन सभी एहतियाती कदम उठा रहा है। आईआईटी बम्बई का मुंबई के पवई इलाके में एक परिसर है।

 

कोरोनो वायरस मामलों में लगातार वृद्धि के बीच, बृह्नमुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) के आयुक्त इकबाल चहल ने शुक्रवार को निकाय अधिकारियों को उन आवासीय इमारतों में बड़े पैमाने पर जांच करने का निर्देश दिया, जहां हाल ही में संक्रमण के मामले पाए गए हैं। शहर में शुक्रवार को संक्रमण के 763 नए मामले सामने आए।

 

 

Corona explosion in IIT Bombay campus, 30 people found infected

 

Mumbai | [Maharashtra Bulletin] | Corona explosion has happened in IIT-B campus. At least 30 people have been found corona infected in the campus in the last few days. In the last few days, there has been a huge increase in the cases of corona virus in Mumbai. After the increase in the case, the state government has also issued an order to increase the investigation.

 

An IIT spokesperson said on Friday, ‘In the last few days, 30 people have been found infected with the Kovid-19 epidemic in the institute. All of them have mild symptoms of the epidemic and these people have been isolated. He said that the institute has not closed any of its centers or activities on the campus and the management is taking all precautionary measures. IIT Bombay has a campus in the Powai area of ​​Mumbai.

 

Amid a steady rise in corono virus cases, Brihanmumbai Municipal Corporation (BMC) commissioner Iqbal Chahal on Friday directed civic officials to conduct large-scale investigations in residential buildings where cases of infection have been found recently. On Friday, 763 new cases of infection were reported in the city.

 

 

21 अधिकारियों की बर्खास्तगी आदेश पर बिफरा मनरेगा संघ, 12 हजार ने दिया सामूहिक इस्तीफा 21 adhikaariyon kee barkhaastagee aadesh par biphara manarega sangh, 12 hajaar ne diya saamoohik isteepha

 


Back to top button