.

अवैध उत्खनन : ट्रैक्टर ट्रॉली से मुरूम भरकर निकला ड्राइवर, गाड़ी पलटा तो स्टेयरिंग में फंसी गर्दन, मध्य प्रदेश का मामला, देखें वीडियो | ऑनलाइन बुलेटिन

ग्वालियर | [मध्यप्रदेश बुलेटिन] | शिवपुरी जिले के करेरा में अवैध उत्खनन के चलते एक हादसा हो गया। यहां एक ट्रैक्टर ट्रॉली खदान से मुरूम भरकर आ रहा था। इस दौरान ट्रैक्टर अनियमित होकर पलट गया। इस हादसे में ड्राइवर ही उलझ गया और उसकी गर्दन स्टेयरिंग में इस तरह फंस गई कि लाख कोशिश के बाद भी उसे नहीं निकाला जा सका। हालांकि बाद में ट्रैक्टर की स्टेयरिंग को काटकर ड्राइवर की गर्दन को बंधनमुक्त करा दिया गया। 

 

बत्या जाता है कि शिवपुरी जिले के करैरा थाना अंतर्गत बगेदरी में आज सुबह अवैध खनन करने गए माफिया युवक का ट्रैक्टर पलटने से उसकी गर्दन ट्रैक्टर की स्टेयरिंग में बुरी तरह फंस गई। लोग उसकी हालत देखकर अचंभित रह गए कि आखिर गर्दन स्टेयरिंग के भीतर कैसे गई। चालक उससे न तो निकल पा रहा था और न ही उसी हालत में रखने की उसमें हिम्मत थी। 

 

https://twitter.com/OnlineBulletin1/status/1498257610692493315

 

मुरूम खोदकर लाते समय पलटा ट्रैक्टर

 

ग्राम बगेदरी निवासी संजीव कुशवाह अपने ट्रैक्टर -ट्रॉली लेकर मुरूम खोदने के लिए गांव के बाहर स्थित जमीन पर गया था। वह खदान में से मिटृटी भरकर जब ट्रैक्टर -ट्रॉली को खदान में से बाहर निकाल रहा था तभी अचानक ट्रैक्टर पलट गया। इससे संजीव कुशवाह की गर्दन स्टेयरिंग में फंस गई। घटना के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को कोई सूचना दिए बिना ही संजीव की गर्दन किसी तरह स्टेयरिंग को काटकर बाहर निकाला। फिर ट्रैक्टर को सीधा कर उसे गांव ले गए। ट्रैक्टर चालक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज जारी है।


Back to top button