.

शिक्षक कला व साहित्य अकादमी जिला कोरबा की दसवीं कड़ी में प्रदेशभर से जुड़े साहित्यकार व कवि, दौपदी साहू ने दी राजगीत की आकर्षक प्रस्तुति | Newsforum

कोरबा | शिक्षकों व छात्रों की लेखन क्षमता में निखार लाने और एक मंच प्रदान करने के लिए शिक्षक कला व साहित्य अकादमी जिला कोरबा लगातार काम कर रहा है। अपने इसी भागीरथी प्रयास के साथ मंच ने माह के तीसरे बुधवार 19 मई 2021 को एक ऑनलाइन पाक्षिक कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम की दसवीं कड़ी में बड़ी संख्या में शिक्षक व छात्र उपस्थित हुए और कार्यक्रम को सफल बनाया।

ऑनलाइन कार्यक्रम का शुभारंभ शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एनटीपीसी जमनीपाली, विकासखंड कटघोरा की शिक्षिका श्रीमती रागिनी चौहान व्याख्याता द्वारा अपनी चिर-परिचित शैली में मां सरस्वती की वंदना प्रस्तुति दी। वहीं छत्तीसगढ़ के राजगीत “अरपा पैरी के धार” की आकर्षक प्रस्तुति जय भारत इंग्लिश मीडियम स्कूल कटघोरा की शिक्षिका व गाइडर, अखिल भारतीय हिंदी महासभा की जिला उपाध्यक्ष श्रीमती द्रौपदी साहू द्वारा अपनी मधुर आवाज से उपस्थितों को झूमने पर मजबूर कर दिया। उपस्थित लोगों ने भी श्रीमती साहू का पूरा साथ दिया और तालियों की गड़गड़ाहट के साथ उनका हौसला बढ़ाया।

 

शिक्षक कला व साहित्य अकादमी जिला कोरबा द्वारा आयोजित कार्यक्रम की दसवीं कड़ी में उपस्थित शिक्षकों व छात्रों ने अपनी-अपनी रचनाओं, गीत, कविता, गज़ल आदि की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के संयोजक व संस्थापक डॉ. शिवनारायण देवांगन “आस” – शिक्षक कला व साहित्य अकादमी छग ने उपस्थित सभी लोगों का परिचय कराया और कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ हुआ।

 

दसवीं कड़ी में वर्चुअल कार्यक्रम के मुख्य अतिथि- विश्वनाथ कश्यप “आचार्य” (कवि व साहित्यकार) शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पोड़ी लाफा, वि.खंड पाली व कोरबा जिला उपाध्यक्ष अखिल भारतीय हिन्दी महासभा रहे। अध्यक्षता राज्यपाल पुरस्कृत व्याख्याता श्रीमती गीता देवी हिमधर शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय फरसवानी, करतला, जिलाध्यक्ष शिक्षक कला व साहित्य अकादमी जिला कोरबा रहीं।

 

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि अजीत कुमार सूर्यवंशी, सेवानिवृत उ.व. शिक्षक व संकुल समन्वयक, कौशलेन्द्र पटेलजी प्रांताध्यक्ष शिकसा, सुश्री लक्ष्मी करियारे शिक्षिका, लोक गायिका प्रांतीय उपाध्यक्ष शिकसा, बोधिराम साहू प्रांतीय संयुक्त सचिव शिकसा, संरक्षक – वीके सिंह, सेवानिवृत्त प्राचार्य, संचालक श्रीमती जमुनादेवी गढ़ेवाल शिक्षक माध्यमिक विद्यालय दर्री, कटघोरा।

 

शिक्षक कला व साहित्य अकादमी जिला कोरबा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आमंत्रित प्रतिभागी कवियों में शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयपठियापाली के व्याख्याता जगन्नाथ हिमधर, विकासखंड करतला, राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित, शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयफरसवानी, विकासखंड करतला की व्याख्याता श्रीमती तबबसुम शेख, उ. व. शि. मा. शा. कोथारी, विकासखंड करतला के भगतराम दिनकर, स. शि.नवांगांव कला, वि.खंड कटघोरा से शिवकुमार साहू शामिल हुए।

 

आमंत्रित बाल कवियों में कुमारी वर्षा मिरी कक्षा नवमीं शा.उ. मा. वि. कोथारी, विकासखंड करतला, कुमारी अनुसूईया कैवर्त्य कक्षा नवमीं शा.हाई स्कूल हरनमुड़ी, विकासखंड पाली, आभार प्रदर्शन:- श्रीमती मधुलिका दुबे, शिक्षक शा. पूर्व मा. शाला जमनीपाली, करतला, महासचिव शिक्षक कला व साहित्य अकादमी जिला कोरबा (छ .ग.) द्वारा किया गया।

 

शिक्षक कला व साहित्य अकादमी जिला कोरबा द्वारा आयोजित कार्यक्रम की दसवीं कड़ी में शामिल होने वाले सदस्य – केशव प्रसाद‌, एल.संतोषी, पुरुषोत्तम साहू, मानिकचंद हिमधर, मनीराम ‌टंडन, मंजूला श्रीवास्तव, जगनंदन प्रसाद, मारग्रेट कुजूर, परमेश्वर अंचल, राम कैवर्त, राम रतन खांडे, रशीदा बानो, रीजोन बारा, पुष्प लता भार्गव, रोशनी प्रिया, संतोषी सोनी, विनोद कुमार सिंह, चितरंजन चौहान, विजयलक्ष्मी मिश्रा, आशीष कैवर्त, अनु राज‌, अजीत कुमार सूर्यवंशी, भगत राम, बसंत लहरे, गीता बंजारे, दीप्ति मिरी, देवी प्रसाद, आकाश कश्यप, देश्वरी ठाकुर, कमल कुमार दीक्षित, कविता हिमधर‌, कौशल्या खुराना, राम कुमारी देवांगन, ममता सिंह राजपूत आदि उपस्थित थे।


Back to top button