.

गणेश नगर वार्ड- 46 के पार्षद प्रतिनिधि राज बंजारे ने लगवाया वैक्सीन, वैक्सिनेशन के लिए आधार या राशन कार्ड साथ लाना जरूरी | Newsforum

बिलासपुर | वार्ड 46 के पार्षद प्रतिनिधि राज बंजारे ने कोरोना के बचाव के लिए वैक्सिनेशन कराया। पार्षद प्रतिनिधि ने कहा कि सभी युवाओं को वैक्सिनेशन अवश्य कराना चाहिए, यह पूर्णता सुरक्षित है। वैक्सिनेशन से ही कोरोना को हराया जा सकता है। शनिवार को शंकर नगर स्कूल केंद्र जोन क्र -6 स्वास्थ्य केंद्र जाकर वैक्सिनेशन करवाया।

 

पार्षद प्रतिनिधि ने कहा कि आप अपने जिले के किसी भी स्वास्थ्य केंद्र जाकर वैक्सिनेशन करवा सकते हैं। वैक्सिनेशन से किसी प्रकार की लक्षण दिखाई नहीं देता है। वैक्सिनेशन को लेकर गलत प्रचार किया जा रहा है। जिसका हम विरोध करते हैं। साथ ही अपनी टीम के साथ प्रत्येक युवा को कोरोना बचाव के वैक्सिनेंशन कराने के प्रेरित कर रहे है कि वैक्सिनेशन के लिए अपने साथ केवल आधार कार्ड या राशन कार्ड आवश्यक दस्तावेज के रूप में ले जा सकते हैं।

 

वैक्सिन लगवाने के लिए किसी भी प्रकार की एपीएल बीपीएल की बाध्यता अब नहीं रह गई है। कोई भी व्यक्ति जिसकी आयु 18 वर्ष से 44 वर्ष है अपनी पहचान पत्र, आधार कार्ड व राशन कार्ड ले जाकर वैक्सिन लगवा सकता है। गणेश नगर वार्ड क्र.46 पार्षद प्रतिनिधि ने प्रदेश के सभी युवाओं व सभी लोगो को वैक्सिन लगवाने की अपील की है और साथ ही छत्तीसगढ़ सरकार मुख्य्मंत्री भूपेश बघेल व स्वास्थ मंत्री टीएस सिंहदेव का आभार व्यक्त किया है।

©बिलासपुर से शैलेन्द्र बंजारे की रपट          


Back to top button