.

200 रुपए से भी कम में मिलेगा 15 महीने की वैलिडिटी. | BSNL Plan

BSNL Rupees 2998 Plan: नई दिल्ली | [बिजनेस बुलेटिन] | India’s telecom company BSNL has many such plans which give more than one year validity. Here you are being told about such a plan of BSNL in which the SIM remains active for 15 months. Government telecom company Bharat Sanchar Nigam Limited (Bharat Sanchar Nigam Limited – BSNL) has a plan of Rs 2,998 in which validity of 455 days is available.

 

Online bulletin dot in : भारत की टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल के पास कई ऐसे प्लान है जो एक साल से ज्यादा वैलिडिटी देते हैं। यहां आपको BSNL के ऐसे ही प्लान के बारे में बता रहे है जिसमें 15 महीने सिम एक्टिव रहती है।

BSNL Plan

सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (Bharat Sanchar Nigam Limited – BSNL) का एक 2,998 रुपये का प्लान है जिसमें 455 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। (BSNL Rupees 2998 Plan)

 

BSNL का 2,998 रुपये का रिचार्ज प्लान

 

BSNL के 2,998 रुपये के प्लान की वैलिडटी 455 दिनों की है। यानी, इसमें ग्राहकों को कुल 15 महीने 15 दिन की वैलिडिटी मिलती है। इस प्लान में ग्राहकों को 3GB डेटा रोजाना मिलता है। अगर आप अपने लिए लंबी वैलिडिटी का प्लान देख रहे हैं तो ये आपके काम आएगा।

 

इस प्लान की खासियत है कि इसमें ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और 100 SMS रोजाना फ्री मिलेंगे। साथ ही Eros Now का मंथली सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा। (BSNL Rupees 2998 Plan)

 

ये है इस प्लान की मंथली कॉस्ट

 

BSNL के 2998 रुपये वाले प्लान की वैलिडटी 455 दिन यानी 15 महीने से अधिक की है। अगर इसके हर महीने के कॉस्ट को देखें तो 15 महीने के हिसाब से यह करीब 199 रुपये आता है।

 

यानी आप बजट में पूरे साल के लिए प्लान चला सकते हैं। ये प्लान आपको बीएसएनएल के रेगुलर मंथली प्लान की तुलना में भी सस्ता पड़ने वाला है। (BSNL Rupees 2998 Plan)

 

सोशल मीडिया

 

फेसबुक ग्रुप में जुड़े

 

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

* अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव इन भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक यह जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

1 अप्रैल से महंगी हो रही हैं सभी कंपनियों की गाड़ियां | Car Price Hike 2023

 


Back to top button