.

इस्लामीकरण पर संसद में बोले बीजेपी सांसद, आदिवासी लड़कियों से बांग्लादेशी मुसलमान कर रहे शादी islaameekaran par sansad mein bole beejepee saansad, aadivaasee ladakiyon se baanglaadeshee musalamaan kar rahe shaadee

नई दिल्ली | [नेशनल बुलेटिन] | झारखंड के गोड्डा से भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) के सांसद ने सोमवार को एक बार फिर लोकसभा में दावा किया कि राज्य में तेजी से इस्लामीकरण हो रहा है। उन्होंने दावा किया कि बांग्लादेश से बड़ी संख्या में मुस्लिम घुसपैठ कर रहे हैं और झारखंड में आकर आदिवासी लड़कियों से शादी कर लेते हैं। सांसद ने इनके साइबर अपराध और गायों की तस्करी का भी आरोप लगाया।

 

निशिकांत दुबे ने कहा, ”मैं इस सदन में 13-14 साल से झारखंड में घुसैपठ का मुद्दा उठाता रहा हूं। बांग्लादेश से जुड़े होने के कारण हमारे यहां घुसपैठ एक बड़ी समस्या है। इसका हिंदू-मुसलमान से कोई लेना देना नहीं क्योंकि वह मुसलमानों का भी रोजगार छीनते हैं, हिंदुओं का तो छीनते ही हैं। अभी एक नया ट्रेंड शुरू हुआ है, इस्लामीकरण के लिए।”

 

निशिकांत दुबे ने कहा, ”भोले भाले आदिवासी लड़कियों के साथ शादी करके बांग्लादेशी मुसलमान पूरे डेमोग्राफी को बदलने पर उतारू हैं। मेरे पड़ोसी जिले साहिबगंज में अभी जो जिला परिषद की अध्यक्ष बनी हैं, वह आदिवासी कोटे से हैं, क्योंकि सीट आरक्षित थी, लेकिन उनकी शादी मुस्लिम से हुई है। यह एक उदाहरण मैंने दिया है।”

 

साइबर अपराध और गायों की तस्करी का मुद्दा उठाते हुए उन्होंने कहा कि इस्लामीकरण की कोशिशश की जा रही है। दुबे ने कहा, ” ”जामताड़ा एक सीरियल बना, देश के जितने साइबर क्राइम होते हैं, वे सारे साइबर क्रिमनल उसी संथाल परगना में हैं। उसी गोड्डा, देवघर, जामताड़ा, साहिबगंज में हैं। जितनी गायें हैं। यदि गोड्डा, देवघर से चलेंगे तो आपको रात में लाखों-लाख गायें जाती दिखेंगी। वह सब बांग्लादेश जा रही हैं। बालू और गिट्टी जा रहा है। सब अवैध है।”

 

सांसद ने कहा, ”मैंने दो दिन पहले इसी सदन में इस्लामीकरण का मुद्दा उठाया था कि जिसको झारखंड सरकार ने माना कि जो सरकारी स्कूल उर्दू हो गया है, रविवार के बदले शुक्रवार को छुट्टी होती है। इन 3-4 मुद्दों के कारण अशांत हो गया है क्षेत्र, इस्लमीकरण की ओर बढ़ रहा है।

 

मेरा भारत सरकार से आग्रह है कि एनपीआर लागू किया जाए, एनआईए का ऑफिस हो और चूंकि झारखंड सरकार और कांग्रेस मिलकर इन्हें मदद कर रही है इसलिए धारा 356 के तहत राष्ट्रपति शासन लागाया जाए।”

 

 

BJP MP said in Parliament on Islamization, Bangladeshi Muslims are marrying tribal girls

 

 

New Delhi | [National Bulletin] | The BJP (Bharatiya Janata Party) MP from Godda in Jharkhand once again claimed in the Lok Sabha on Monday that Islamization is taking place rapidly in the state. He claimed that a large number of Muslims are infiltrating from Bangladesh and come to Jharkhand and marry tribal girls. The MP also accused them of cyber crime and smuggling of cows.

 

Nishikant Dubey said, “I have been raising the issue of infiltration in Jharkhand for 13-14 years in this House. Infiltration is a big problem for us because of its association with Bangladesh. It has nothing to do with Hindu-Muslim because they snatch employment of Muslims also, they snatch Hindus. A new trend has just started, for Islamization.

 

Nishikant Dubey said, “Bangladeshi Muslims are determined to change the entire demography by marrying innocent tribal girls. In my neighboring district Sahibganj, who has become the president of the Zilla Parishad, she is from the tribal quota, as the seat was reserved, but she is married to a Muslim. This is an example I have given.

 

Raising the issue of cyber crime and smuggling of cows, he said that efforts are being made to Islamization. Dubey said, “Jamtara became a serial, all the cyber crimes in the country are in the same Santhal Pargana. There are in the same Godda, Deoghar, Jamtara, Sahibganj. How many cows are there? If you walk from Godda, Deoghar, you will see lakhs and lakhs of cows going in the night. All of them are going to Bangladesh. Sand and ballast is going. Everything is illegal.”

 

The MP said, “I raised the issue of Islamization in this House two days ago that the government school, which has been accepted by the Jharkhand government as Urdu, has a holiday on Friday instead of Sunday. Due to these 3-4 issues the area has become disturbed, moving towards Islamization.

 

I request the Government of India that NPR should be implemented, there should be an office of NIA and since Jharkhand government and Congress are helping them together, President’s rule should be imposed under section 356.

 

सुप्रीम कोर्ट से कपिल सिब्बल को नहीं है ‘उम्मीद’, संवेदनशील मामलों’ को चुनिंदा न्यायाधीशों के पास भेजे जाने का किया दावा supreem kort se kapil sibbal ko nahin hai ummeed, sanvedanasheel maamalon ko chuninda nyaayaadheeshon ke paas bheje jaane ka kiya daava

 


Back to top button