.

फौजी के मजाक के बाद सैनिकों को न्यूड वीडियो- तस्वीरें भेज रहीं यूक्रेनी महिलाएं phaujee ke majaak ke baad sainikon ko nyood veediyo- tasveeren bhej raheen yookrenee mahilaen

नई दिल्ली | [नेशनल बुलेटिन] | यूक्रेन की महिलाएं अपने ही देश के सैनिकों को न्यूड तस्वीरें और वीडियोज भेज रही हैं। इतना ही नहीं यह सब प्लान के तहत हो रहा है। बताया गया कि ऐसा सैनिकों के मनोबल को बढ़ाने के लिए किया जा रहा है। महीनों से चल रहे रूस यूक्रेन युद्ध का निर्णय अभी तक नहीं निकल पाया है, लेकिन जबसे यह शुरू हुआ है तभी से तमाम प्रकार की कहानियां सामने आई हैं। इसी बीच एक और खबर निकलकर सामने आई है।

 

रिपोर्ट के मुताबिक यूक्रेन की महिलाएं रूसी सेना से लड़ रहे सैनिकों को प्रेरित करने के लिए अपनी सेक्सी तस्वीरें भेज रही हैं। इसके लिए बकायदा सोशल मीडिया साइट टेलीग्राम पर एक चैनल बनाया गया है जहां महिलाओं की तस्वीरें शेयर की जा रही हैं।

 

इस प्लान के तहत हो रहा है यह सब

 

दरअसल, रूस की ताकतवर सेना के खिलाफ लड़ने के लिए यूक्रेन सैनिकों का मनोबल बनाए रखने के लिए यह सब किया जा रहा है। ‘द टाइम्स’ ने अपनी एक रिपोर्ट में स्रोतों के हवाले से इस बात की पुष्टि की है।

 

कीव में एक समूह द्वारा चल रहा पूरा मामला

 

अपनी एक रिपोर्ट में डेलीस्टीर ने भी बताया है कि यूक्रेन की राजधानी कीव में बैठकर एक समूह द्वारा यह सब किया जा रहा है। उस ग्रुप में देश के कोने कोने से महिलाओं की ऐसी तस्वीरें और वीडियोज आ रहे हैं। इसके बाद उसे उठाकर सैनिकों के मोबाइल या अन्य उपकरणों में ट्रांसफर किए जा रहे हैं। हैरानी की बात यह है कि यह काफी समय से चल रहा है, जिसका खुलासा अब हुआ है।

 

एक महिला ने बताया क्यों और कैसे शुरू हुआ

 

रिपोर्ट में एक केस स्टडी भी की गई है। इसमें कीव की रहने वाली एक महिला ने बताया कि युद्ध के बीच फंसे एक देश में ये चीजें सेक्सुअलिटी और प्रेम को वापस लाती हैं। महिला ने कहा कि यह तब शुरू हुआ जब एक फौजी साथी ने मजाक में कहा कि लड़कियां आखिर सैनिकों को अपनी न्यूड तस्वीरें भेज कर सपोर्ट क्यों नहीं करतीं। यह उनका उत्साह बढ़ाएगा। इसके बाद इस आइडिया पर काम शुरू हो गया।

 

मिलीजुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही

 

हालांकि इसको लेकर यूक्रेन के अंदर ही मिलीजुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। फिलहाल अभी एक बड़ा तबका इसका समर्थन भी कर रहा है। इससे पहले हाल ही में यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की खुद अपने एक फोटोशूट के लिए आलोचना के घेरे में आए थे और उनको आलोचना का शिकार होना पड़ा था। यह तब हुआ था जब फोटोशूट में राष्ट्रपति अपनी पत्नी के साथ पोज देते नजर आ रहे थे।

 

 

 

 

Ukrainian women sending nude videos to soldiers after military jokes

 

 

New Delhi | [National Bulletin] | Ukrainian women are sending nude pictures and videos to the soldiers of their own country. Not only this, all this is happening according to the plan. It was told that this is being done to boost the morale of the soldiers. The decision on the months-long Russia-Ukraine war has not yet come out, but since it started, all kinds of stories have come to the fore. Meanwhile, another news has come out.

 

According to the report, Ukrainian women are sending their sexy pictures to inspire soldiers fighting the Russian army. For this, a channel has been created on the social media site Telegram where pictures of women are being shared.

 

 All this is happening under this plan

 

Actually, all this is being done to maintain the morale of the Ukrainian soldiers to fight against the powerful army of Russia. The Times has confirmed this in a report quoting sources.

 

 The whole affair going on by a group in Kyiv

 

In one of its reports, Dailyster has also told that all this is being done by a group sitting in Kyiv, the capital of Ukraine. In that group, such pictures and videos of women are coming from every corner of the country. After this, it is being picked up and transferred to the mobile or other devices of the soldiers. Surprisingly, this has been going on for quite some time, which has now been revealed.

 

One woman told why and how it started

 

A case study has also been done in the report. In this, a woman living in Kyiv told that in a country trapped in the midst of war, these things bring back sexuality and love. The woman said it started when a military colleague jokingly asked why girls don’t support soldiers by sending their nude pictures. This will increase their enthusiasm. After that work started on this idea.

 

 got mixed response

 

However, there is a mixed reaction within Ukraine regarding this. At present, a large section is also supporting it. Earlier recently, Ukraine’s President Zelensky himself came under criticism for one of his photoshoots and he had to face criticism. This happened when the President was seen posing with his wife in the photoshoot.

 

 

इस्लामीकरण पर संसद में बोले बीजेपी सांसद, आदिवासी लड़कियों से बांग्लादेशी मुसलमान कर रहे शादी islaameekaran par sansad mein bole beejepee saansad, aadivaasee ladakiyon se baanglaadeshee musalamaan kar rahe shaadee

 


Back to top button