कोरोना संक्रमित होने के बाद भी ED के समक्ष पेश होंगी सोनिया गांधी, वेणुगोपाल भी पॉजिटिव korona sankramit hone ke baad bhee aid ke samaksh pesh hongee soniya gaandhee, venugopaal bhee pojitiv
नई दिल्ली | [नेशनल बुलेटिन] | कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गई हैं। इतना ही नहीं सोनिया गांधी के अलावा कांग्रेस के कुछ अन्य नेता भी संक्रमित हुए हैं, इनमें कांग्रेस संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल भी शामिल हैं। हालांकि कांग्रेस ने जानकारी दी है कि कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बावजूद भी वे ईडी के समक्ष पेश होंगी और कोरोना की वजह से उनकी पेशी पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
ईडी के सामने पेश होंगी सोनिया गांधी
दरअसल, कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने अपने ट्वीट में बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पिछले एक सप्ताह से नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रही हैं, जिनमें से कुछ को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। डॉक्टर की सलाह के बाद उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। सुरजेवाला ने स्पष्ट किया कि कांग्रेस अध्यक्ष कोरोना के बावजूद भी पूछताछ के लिए केंद्रीय एजेंसी के समक्ष पेश होंगी।
राहुल गांधी अभी देश से बाहर
सोनिया गांधी को आठ जून को नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश होना है। हालांकि कोरोना पॉजिटिव होने के बाद कई तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं लेकिन अब कांग्रेस ने स्पष्ट कर दिया है कि सोनिया गांधी पेश होंगी। उधर राहुल गांधी की भी पेशी गुरुवार को होनी है, लेकिन बताया जा रहा है कि वे देश से बाहर हैं। ऐसे में उन्होंने जांच एजेंसी से आग्रह किया है कि उन्हें बाद की तारीख दी जाए।
कांग्रेस के कुछ अन्य नेता भी कोरोना पॉजिटिव
बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी कोरोना वायरस संक्रमण का शिकार हुई हैं। उनके अलावा कांग्रेस के कुछ अन्य नेताओं के भी संक्रमित होने की खबर है। खास बात है कि मई में वह राजस्थान के उदयपुर में आयोजित चिंतन शिविर में शामिल हुई थीं। उस कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी समेत कांग्रेस के सैकड़ों नेताओं ने शिरकत की थी।
फेफड़ों में पहले हो चुका है संक्रमण
सोनिया गांधी पहले भी फेफड़ों में संक्रमण का शिकार हो चुकी हैं। साल 2014 में उन्हें राजधानी दिल्ली स्थित सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि, उस दौरान कहा जा रहा था कि कांग्रेस नेता को एहतियात के तौर पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Sonia Gandhi will appear before ED even after corona is infected, Venugopal also positive
New Delhi | [National Bulletin] | Congress President Sonia Gandhi has also come under the grip of Corona virus. Not only this, apart from Sonia Gandhi, some other Congress leaders have also been infected, including Congress General Secretary KC Venugopal. However, the Congress has informed that despite being infected with the corona virus, she will appear before the ED and her appearance will not be affected due to corona.
Sonia Gandhi to appear before ED
In fact, Congress spokesperson Randeep Surjewala told in his tweet that Congress President Sonia Gandhi has been meeting leaders and workers for the past one week, some of whom have been found to be Corona positive. After the advice of the doctor, he has isolated himself. Surjewala made it clear that the Congress President will appear before the central agency for questioning despite Corona.
Rahul Gandhi out of the country now
Sonia Gandhi is to appear before the Enforcement Directorate (ED) on June 8 for questioning in a money laundering case related to the National Herald newspaper. Although there was a lot of speculation after being corona positive, but now the Congress has made it clear that Sonia Gandhi will appear. On the other hand, Rahul Gandhi is also scheduled to appear on Thursday, but it is being told that he is out of the country. In such a situation, he has requested the investigating agency to give him a later date.
Some other Congress leaders are also Corona positive
Let us inform that Congress President Sonia Gandhi has been a victim of Corona virus infection. Apart from him, some other Congress leaders are also reported to be infected. The special thing is that in May, she had attended a Chintan Shivir organized in Udaipur, Rajasthan. Hundreds of Congress leaders including former president Rahul Gandhi attended that program.
Lung infection in the past
Sonia Gandhi has already been a victim of lung infection. In the year 2014, he was admitted to Sir Ganga Ram Hospital in the capital Delhi. However, during that time it was being said that the Congress leader has been admitted to the hospital as a precaution.