.

नए अवतार में लॉन्च हुआ KTM 250 Adv, मिलेगा बेहतरीन सफर एक्सपीरिएंस, इतनी है कीमत | KTM 250 Adv Launch 2023

KTM 250 Adv Launch 2023 : नई दिल्ली | [ऑटो बुलेटिन] | The two-wheeler company has launched the 2023 KTM 250 Adventure bike. Its ex-showroom price with the updated engine is Rs 2,46,651. Now OBD2 support will also be available in this bike. The 2023 avatar of the adventure tourer bike has been introduced under the new emission norms. Talking about the specifications, it will get the power of 248.76cc, single cylinder, liquid cool, DOHC engine as before. 6 speed gearbox has been given for transmission.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : टू-व्हीलर कंपनी ने 2023 KTM 250 Adventure बाइक को लॉन्च कर दिया है. अपडेटेड इंजन के साथ इसकी एक्स-शोरूम कीमत 2,46,651 रुपये है. अब इस बाइक में OBD2 की सपोर्ट भी मिलेगी. एडवेंचर टूरर बाइक के 2023 अवतार को नए एमिशन नियमों के तहत पेश किया गया है.

KTM 250 Adv Launch 2023

स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें पहले की तरह 248.76cc, सिंगल सिलेंडर, लिक्विड कूल, DOHC इंजन की पावर मिलेगी. ट्रांसमिशन के लिए 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है. (KTM 250 Adv Launch 2023)

 

एडवेंचर बाइक की खूबी रहती है कि ये आपको लंबे सफर का बेहतरीन एक्सपीरिएंस देती हैं. केटीएम की एडवेंचर बाइक की विंडशील्ड की पोजिशन को चेंज किया जा सकता है.

 

वहीं, 14.5 लीटर के फ्यूल टैंक अगर फुल करा लिया है तो बाइक 400km की दूरी तय करेगी. केटीएम 250 एडवेंचर के नए मॉडल के फीचर्स पहले की तरह ही हैं. इसमें LED DRLs के साथ हेलोजन हेडलाइट, LED टेललाइट और LED टर्न इंडिकेटर जैसे फीचर्स मिलेंगे. (KTM 250 Adv Launch 2023)

 

? सोशल मीडिया

 

फेसबुक ग्रुप में जुड़े

 

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

पुरानी पेंशन योजना पर आई बड़ी खुशखबरी! सरकार लेगी अपना फैसला वापस, दिया ये जवाब | National Pension System


Back to top button