बिलासपुर : आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिकाओं की नियुक्ति हेतु आवेदन आमंत्रित | newsforum

बिलासपुर | एकीकृत बाल विकास परियोजना बिलासपुर शहरी क्षेत्रों में रिक्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका की नियुक्ति की जानी है। इसके लिए योग्य अभ्यर्थियों से निर्धारित प्रारुप में आवेदन आमंत्रित है।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पद हेतु वार्ड क्रमांक 30 वार्ड क्र. 32 एवं वार्ड क्र. 46 तथा आंगनबाड़ी सहायिका के पद हेतु वार्ड क्रमांक 41, वार्ड क्र. 22 (दो पद) एवं वार्ड क्र. 30 के लिये 8 फरवरी से 22 फरवरी 2021 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है।
रिक्त पदों की विस्तृत जानकारी तथा निर्धारित आवेदन पत्र कार्यालय के नोटिस बोर्ड में चस्पा कर दी गई है। इच्छुक आवेदनकर्ता निर्धारित तिथि तक प्रातः 10.30 बजे से सायं 5.30 बजे तक सीधे अथवा पंजीबद्ध डाक से आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं।