.

बड़ी खबर ! प्ले-स्टोर से हटाए 2,200 फर्जी लोन एप, सरकार के निर्देश पर Google की बड़ी कार्रवाई… Loan Apps

Business News: Loan Apps :

 

 

Business News: Loan Apps : ऑनलाइन बुलेटिन डेस्क | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : Google ने एक साल में अपने Play Store से लगभग 2,200 फर्जी लोन ऐप्स को हटा दिया है। सरकार ने मंगलवार को संसद में यह जानकारी दी. सरकार ने कहा कि Google ने सितंबर 2022 और अगस्त 2023 के बीच अपने प्ले स्टोर से 2,200 से अधिक लोन ऐप्स को हटा दिया और ब्लॉक कर दिया है जो धोखाधड़ी वाले थे। वित्त राज्य मंत्री भागवत के कराड ने राज्यसभा में एक लिखित उत्तर में कहा कि सरकार धोखाधड़ी वाले ऋण ऐप्स को नियंत्रित करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) और अन्य नियामकों के साथ लगातार काम कर रही है। (Loan Apps)

 

सरकार की ओर से दी गई जानकारी-: संसद में पूछे गए सवाल के जवाब में वित्त राज्य मंत्री भागवत कराड ने जानकारी दी कि कैसे सरकार RBI जैसी रेगुलेटरी अथॉरिटीज के साथ मिलकर इन लोन ऐप्स से मुकाबले के लिए काम कर रहा है. IT मिनिस्ट्री के मुताबिक गूगल ने अप्रैल 2021 से जुलाई 2022 के बीच 3500 से 4000 ऐप्स का रिव्यू किया था. इसके बाद कंपनी ने प्ले स्टोर से 2500 ऐप्स को रिमूव किया था. वहीं सितंबर 2022 से अगस्त 2023 के बीच फर्जी लोन ऐप्स पर गूगल की कार्रवाई चलती रही. (Loan Apps)

 

इस दौरान गूगल ने Play Store से 2200 फर्जी लोन ऐप्स को रिमूव किया है. इसके साथ ही गूगल ने प्ले स्टोर पर लोन ऐप्स को लेकर अपनी पॉलिसी भी अपडेट की है. अब गूगल प्ले स्टोर पर सिर्फ उन्हीं लोन ऐप्स को परमिशन मिलेगी, जो रेगुलेटेड एंटिटी या फिर इन एंटिटी के साथ कोलैबोरेशन में पब्लिश किए जाएंगे. इसके साथ ही दिग्गज टेक कंपनी ने एडिशनल पॉलिसी रिक्वायरमेंट और इंफोर्समेंट को लागू किया है. (Loan Apps)

 

लोन ऐप पॉलिसी अपडेट-: इसके अलावा, Google ने इस तरह के लोन ऐप्स के लिए पॉलिसी को भी अपडेट कर दिया है. अब केवल उन्हीं लोन ऐप्स को प्ले स्टोर पर लिस्ट किया जा सकेगा, जो कि Regulated Entities (REs) द्वारा अप्रूव होंगी. (Loan Apps)

 

JanSamarth पोर्टल से मिलेगा लोन-: भागवत के कराड ने एक अन्य सवाल के जवाब में कहा कि JanSamarth को ऑनलाइन लोन देने के लिए तैयार किया गया है. इस पोर्टल के लिए क्रेडिट लिंक गवर्नमेंट स्कीम के तहत लोन मिलेगा. अभी तक कुल 1,83,903 लाभार्थियों को इस पोर्टल से लोन मिल चुका है. इसे पिछले साल दिसंबर में लॉन्च किया गया था. (Loan Apps)

 

🔥 सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

 

https://www.facebook.com/on।inebu।।etindotin

Loan Apps

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

 

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTS।d

 

ON।INE bu।।etin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए on।inebu।।etin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक on।inebu।।etin.in को जरूर पहुंचाएं।

 


Back to top button