.

भगवान Buddh ने बताया, मनुष्य के पराभाव के प्रमुख 25 कारण, जिन्हें हम ‘पराभाव-सुत्त’ कहते हैं…

डॉ. एम एल परिहार

©डॉ. एम एल परिहार

परिचय- जयपुर, राजस्थान.


If a son does not take care of his elderly parents even though he is able, does not serve, then it is the reason for his defeat. It is the cause of loss, downfall, destruction, failure.(Buddh)

 

यदि सक्षम, समर्थ होने पर भी कोई पुत्र अपने बुजुर्ग माता-पिता का भरण पोषण नहीं करता है, सेवा नहीं करता है तो यह उसके पराभाव का कारण है. हानि, पतन, नाश, असफलता का कारण है.(Buddh)

 

एक बार देवताओं के समूह ने भगवान बुद्ध से ‘मंगलसुत्त’ की देशना सुनी. बाद में उन्होंने तथागत से यह जानने की इच्छा प्रकट की; कि हम प्राणियों का पराभव कैसे होता है, पराजय कैसे होती हैं, हानि कैसे होती है. किसी का नाश या पतन क्यों, कैसे होता है?(Buddh)

Buddh

देवताओं के आग्रह पर भगवान बुद्ध ने गाथाओं द्वारा बताया कि मनुष्य के पराभाव के प्रमुख 25 कारण हैं. महाथेर आनंद ने इन सबको संकलित, एकत्रित किया, जिन्हें हम ‘पराभाव-सुत्त’ कहते है. 25 में से एक कारण यह है –(Buddh)

 

यो मातरं पितरं वा, जिण्णक गतयोब्बन।

 पहु सन्तो न भरति, पराभवतो मुखं।।

 

अर्थात कोई समर्थ रहने पर भी अपने बूढ़े माता-पिता का भरण पोषण नहीं करता है, सेवा नहीं करता है, तो यह उसके पराभाव का कारण है. पतन, नाश, हानि,असफलता का कारण है. और वह माता पिता की सेवा से मिलने वाले अनमोल लाभ से वंचित रह जाता है.(Buddh)

 

( यहां ‘देवता ‘ शब्द से बुद्ध वचनों कुछ अनजान लोग सवाल कर सकते हैं. असल में देवी देवता कहीं आकाश में नहीं रहते हैं. वे तो हमारे आस पास ही मौजूद रहते हैं. देवता का अर्थ है हमारे चित्त की ऊंची तरंगे. मन की दशा, मनुष्य से ऊपर की शुद्ध चेतना की तरंगे.) (Buddh)

 

भवतु सब्बं मंगलं ..सबका मंगल हो..सभी प्राणी सुखी हो 

Buddh

? सोशल मीडिया

 

फेसबुक ग्रुप में जुड़े

 

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

Cg सहायक शिक्षक 6285 पदों पर सीधी भर्ती | CG Vyapam Assistant Teacher Bharti 2023


Back to top button