.

महिंद्रा थार अब इलेक्ट्रिक अवतार में देगी दस्तक, जानिए कब होगी लॉन्च | Mahindra Thar E Eoncept

Mahindra Thar E Eoncept : नई दिल्ली | [ऑटो बुलेटिन] | Mahindra & Mahindra has released the concept teaser of the electric version of its most popular car Thar. The company is going to present this concept version of Thar on August 15 at the ‘Futurescape’ event in Cape Town, South Africa. Its name will be Thar.e (THAR.e). Apart from the Thar.e, the Indian automaker will also showcase a global tractor platform and a pick-up truck concept at the event. Recently both these cars were also teased.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी सबसे पॉपुलर कार थार के इलेक्ट्रिक वर्जन का कॉन्सेप्ट टीजर जारी किया है। थार के इस कॉन्सेप्ट वर्जन को कंपनी 15 अगस्त को साउथ अफ्रीका के केपटाउन में होने वाले ‘फ्यूचरस्केप’ इवेंट में पेश करने वाली है। इसका नाम थार.ई (THAR.e) होगा। भारतीय ऑटोमेकर अपने इवेंट में थार.ई के अलावा ग्लोबल ट्रैक्टर प्लेटफॉर्म और एक पिक-ट्रक का कॉन्सेप्ट भी शोकेस करेगी। हाल ही में इन दोनों कारों को भी टीज किया गया था। (Mahindra Thar E Eoncept)

 

टीजर में क्या

 

सोशल मीडिया पर दिखाए गए टीजर में इलेक्ट्रिक कार की टेल लाइट और THAR.e की बैजिंग को दिखाया गया है। इलेक्ट्रिक थार की टेल लाइट मौजूदा थार की डिजाइन लेंग्वेज को बनाए रखती है। यानी कंपनी कार के एक्सटीरियर डिजाइन को बरकरार रख सकती है। क्योंकि, महिंद्रा थार का रेट्रो लुक इसकी पॉपुलरिटी का सबसे बड़ा कारण है। हालांकि, इसमें कुछ कॉस्मेटिक चेंजेस नजर आएंगे। (Mahindra Thar E Eoncept)

 

इसके साथ कंपनी ने कहा कि, ‘इलेक्ट्रिक विजन के साथ एक लीजेंड ने फिर से जन्म लिया। फ्यूचर में आपका स्वागत है।’ महिंद्रा ने अगली पोस्ट में कहा, ‘हमारी इंक्रेडेबल जर्नी का नेक्स्ट स्टेप इस स्वतंत्रता दिवस पर महिंद्रा ‘फ्यूचर स्केप’ इवेंट में पेश किया जाएगा, जो हमारे गो ग्लोबल विजन का एक ऑटो और फार्म शोकेस है।’ (Mahindra Thar E Eoncept)

 

नए प्लेटफॉर्म पर ही बेस्ड हो सकती है THAR.e

 

फिलहाल कार के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन कंपनी कार को मौजूदा थार के प्लेटफॉर्म पर ही डेवलप कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो महिंद्रा बैटरी और मोटर जैसे इलेक्ट्रिक कंपोनेंट्स को असेम्बल करने के लिए मौजूदा थार के प्लेटफॉर्म में चेंजेस कर सकती है। (Mahindra Thar E Eoncept)

 

कंपनी Thar.e के लिए एक नया और स्पेशल इलेक्ट्रिक स्केटबोर्ड प्लेटफॉर्म भी डेवलप कर सकती है। हालांकि, महिंद्रा के पास एक INGLO इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म भी है, जिस पर वह अपने अपकमिंग इलेक्ट्रिक SUV मॉडल तैयार किया जा रहा है। (Mahindra Thar E Eoncept)

 

 

 

🔥 सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

Mahindra Thar E Eoncept

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

1000 रुपए महीने का निवेश बना देगा अमीर, बन जायेंगे करोड़पति, ये है सुपर फार्मूला… | Become Crorepati

 


Back to top button