.

खूंखार तेंदुए ने दबोचा जेब्रा की गर्दन, फिर गर्दन दबोचकर सीधे पेड़ पर चढ़ गया तेंदुआ, नज़ारा देख हिल गये लोग- देखें वीडियो | Wild Animal Viral News

Wild Animal Viral News : ऑनलाइन बुलेटिन डेस्क | Leopard is a predator that usually attacks from ambush. But once it goes after its prey, it is very difficult for it to escape. Because after getting trapped in its powerful jaws, even the biggest predator cannot escape. Just now a similar video has come to the fore in which a cheetah alone easily hunted a big predator like a zebra. It would be surprising that he not only hunted, but also climbed a tree with great ease.(Wild Animal Viral News)

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : तेंदुआ एक ऐसा शिकारी है जो आमतौर पर घात लगाकर हमला करता है. मगर एक बार ये अपने शिकार के पीछे पड़ जाए तो उसका बचना बहुत मुश्किल होता है. क्योंकि इसके ताकतवर जबड़ों में फंसने के बाद बड़े से बड़ा शिकारी भी बच नहीं पाता. अभी एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है जिसमें अकेले चीते ने जेब्रा जैसे बड़े शिकारी का आसानी से शिकार कर लिया. हैरानी होगी उसने शिकार ही नहीं किया बल्कि बड़े आराम से शिकार को लेकर पेड़ पर भी चढ़ गया. (Wild Animal Viral News)

 

झुंड से शिकार खींच लाया तेंदुआ

 

सामने आया कुछ सेकंड का वीडियो देख मालूम होता है कि तेंदुआ शिकार की तलाश में था कि तभी उसकी नजर जेब्रा के झुंड पर पड़ी. फिर क्या था तेंदुए ने तुरंत शिकार का प्लान बनाया और घात लगाकर बैठ गया. इधर झुंड को भनक तक ना लगी कि शिकारी उनके आसपास ही मौजूद है. देख सकते हैं कि घात लगाए बैठे ने तेंदुए ने एकाएक हमला किया और तुरंत एक जेब्रा की गर्दन दबोच ली. उसके जबड़ों की ताकत के आगे ने जेब्रा ने कुछ ही देर में दम तोड़ दिया. हिला देने वाले नजारे में देख सकते हैं कि आसपास खड़े अन्य जेब्रा अपने साथी को सिर्फ मरता देखते रहे. (Wild Animal Viral News)

 

शिकार दबोचकर सीधे पेड़ पर चढ़ गया तेंदुआ

 

इधर जेब्रा को जबड़े में दबोचने के बाद तेंदुआ सीधे एक पेड़ के करीब पहुंचा और शिकार को लेकर पेड़ पर चढ़ने लगा. देखकर चौंक जाएंगे कि वजन ने खुद भारी शिकारी को तेंदुआ सिर्फ अपने मजबूत जबड़े के दम पर आसानी से ऊपर तक खींच लाया. यहां बता दें कि तेंदुए आमतौर पर अन्य शिकारियों से अपने शिकार को सुरक्षित रखने के लिए पेड़ पर चढ़ जाते हैं और फिर आराम से उसे अपना भोजन बनाते हैं. (Wild Animal Viral News)

 

यहां देखें वीडियो-

 

देखें वीडियो- 

🔥 सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

Wild Animal Viral News

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।(Wild Animal Viral News)

 

 

ये खबर भी पढ़ें:

महिंद्रा थार अब इलेक्ट्रिक अवतार में देगी दस्तक, जानिए कब होगी लॉन्च | Mahindra Thar E Eoncept

 


Back to top button