.

mahtari vandana yojana : इन महिलाओं के खाते में ट्रांसफर नहीं होंगे पैसे, जानें महतारी वंदना योजना के जरूरी अपडेट, नहीं तो पड़ सकते हैं मुसीबत में……

mahtari vandana yojana important news : CG News

 

 

महतारी वंदन योजना 2024 list, mahtari vandana yojana list 2024 link] mahtari vandana yojana cgstate gov in, mahtari vandana yojana app, mahtari vandana yojana online apply link, mahtarivandan.cgstate.gov.in list, mahtari vandana yojana final list

 

mahtari vandana yojana final list : रायपुर | [सरकारी योजना] | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन :  महतारी वंदना योजना 2024 छत्तीसगढ़ की एक बहुत ही महत्वपूर्ण योजना है। इस योजना के तहत छत्तीसगढ़ की लाखों महिलाओं को लाभ मिल रहा है। आपको बता दें कि इस योजना के तहत आवेदन 5 फरवरी 2024 को शुरू हुए थे और आवेदन प्रक्रिया 20 फरवरी 2024 को समाप्त हुई थी। उसके बाद आवेदनों का सत्यापन किया गया और अंतिम सूची प्रकाशित की गई। जांच के दौरान कई अनियमितताएं पाई गईं, जिसके कारण सरकार को योजना को लेकर नया अपडेट जारी करना पड़ा. हमें बताइए।

 

आवेदन के समय कई गलतियां हुईं

 

कई महिलाओं ने आवेदन करते समय संयुक्त खाता नंबर जमा किया था और कई महिलाओं के मोबाइल नंबर बैंक खाते से लिंक नहीं थे। नियम के मुताबिक जिन आवेदकों के खाते में डीबीटी नहीं होगा, उन्हें लाभ राशि ट्रांसफर नहीं की जायेगी. इस तरह का मैसेज हर आवेदक के मोबाइल पर जा रहा है।

 

अंतिम सूची जांचें (mahtarivandan.cgstate.gov.in list)

 

जिन महिलाओं के आवेदन स्वीकार कर लिए गए हैं उनके नाम अंतिम सूची में जारी कर दिए गए हैं. अंतिम सूची में शामिल महिलाओं के खातों में पहली किस्त 8 मार्च को जारी की जाएगी। अंतिम सूची की जांच करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अंतिम सूची विकल्प पर क्लिक करना होगा और दी गई प्रक्रिया का पालन करना होगा। अंतिम सूची में अपना नाम जांच सकते हैं। यदि आपका नाम अंतिम सूची में है तो लाभ राशि 8 मार्च को आपके खाते में स्थानांतरित कर दी जाएगी।

 

कितनी महिलाओं को लाभ मिलेगा (mahtari vandana yojana list chhattisgarh )

 

mahtari vandana yojana list chhattisgarh : आंकड़ों के मुताबिक, अंतिम सूची में 70 लाख 26 हजार 581 महिलाओं के नाम शामिल किए गए हैं, जिनके खातों में पैसे ट्रांसफर किए जाएंगे. योजना के तहत 11,771 आवेदन फॉर्म इसलिए रिजेक्ट कर दिए गए हैं क्योंकि किसी ने ज्वाइंट अकाउंट नंबर डाला था तो किसी का आधार कार्ड मोबाइल नंबर से लिंक नहीं था.

 

महतारी वंदना योजना के तहत केवल उन्हीं महिलाओं को लाभ मिलेगा जिनके खाते आधार कार्ड से जुड़े हैं और जिनके पास अपना खाता नंबर है। आधार कार्ड लिंक कराने के लिए रविवार को भी बैंक खुले रहे। फर्जी आवेदन खारिज कर दिए गए हैं और जिन महिलाओं ने आवेदन के समय सही जानकारी नहीं भरी है, उन्हें लाभ नहीं दिया जाएगा।

 

जल्द से जल्द मोबाइल को आधार से लिंक करा लें

 

अगर आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक नहीं है तो जल्द से जल्द इस प्रक्रिया को पूरा कर लें ताकि आपको आवेदन के तहत योजना का लाभ मिल सके. आधार लिंक कराने के लिए आपको नजदीकी बैंक शाखा में जाकर आधार लिंकिंग की प्रक्रिया पूरी करनी होगी। बैंक शाखा में आपको एक फॉर्म दिया जाएगा जिसमें आपको दी गई जानकारी भरनी होगी, अपना आधार नंबर दर्ज करना होगा और बैंक की ओर से आपका मोबाइल आधार से लिंक कर दिया जाएगा।

 

दूसरे चरण की आवेदन प्रक्रिया जल्द शुरू होगी (mahtari vandana yojana list 2024 link)

 

mahtari vandana yojana list 2024 link : आपको बता दें कि महतारी वंदना योजना के तहत पहले चरण की आवेदन प्रक्रिया 20 फरवरी शाम 6 बजे समाप्त हो गई थी, जिसमें 72 लाख से ज्यादा महिलाओं ने आवेदन किया था. 8 मार्च को पहली किस्त ट्रांसफर होने के बाद दूसरे चरण की आवेदन प्रक्रिया शुरू की जा सकती है, हालांकि सरकार की ओर से अभी तक इस संबंध में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन बताया गया है कि इसमें काफी समय लगेगा. यह एक सतत प्रक्रिया है. जो महिलाएं पहले चरण में आवेदन नहीं कर पाईं या जिनका आवेदन खारिज कर दिया गया है, उन्हें दूसरे चरण में आवेदन करने का मौका जरूर दिया जाएगा.

 

 

🔥 सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

 

https://www.facebook.com/oninebu।।etindotin

mahtari vandana yojana important news

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

 

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSd

 

ONINE bu।।etin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, समसामयिक विषयों और कई अन्य के लिए oninebu।।etin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक oninebu।।etin.in को जरूर पहुंचाएं।


Back to top button