.

आलू से बनाएं 5 तरह के फेस मास्‍क, स्‍किन बनेगी दूध जैसी सफेद और सुंदर, जानिए कैसे करें इसका इस्तेमाल | Potato Face Pack

Potato Face Pack : नई दिल्ली | [हेल्थ बुलेटिन] | Potato is such a vegetable which is found in almost every kitchen. A raw potato juice can solve many of your skin problems. By mixing its juice with many different things and applying it as a face pack, the problem of dark spots, pigmentation and tanning is removed from sneak. Not only this, even if the glow has gone from your skin, the potato face mask is very useful. Now without delay, let us know the method of preparing potato face mask-

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : आलू एक ऐसी सब्‍जी है जो लगभग हर किचन में पाया जाता है। एक कच्‍चे आलू का रस आपकी त्‍वचा संबंधी कई समस्‍याओं का समाधान कर सकता है। इसके रस को कई अलग अलग चीजों के साथ मिला कर फेस पैक बना कर लगाने से स्‍निक से डार्क स्पॉट्स, पिंग्मेंटेशन और टैनिंग की परेशानी दूर होती है। यही नहीं अगर आपकी स्‍किन से ग्‍लो चला गया है तो भी आलू का फेस मास्‍क काफी काम आता है। अब आइये बिना देर किये हुए जानते हैं आलू के फेस मास्‍क तैयार करने की विधि-

 

आलू के फेस पैक्स:

 

आलू और टमाटर का फेस पैक –

 

सामग्री-

 

  • 1 बड़ा चम्मच आलू का रस या गूदा
  • 1 बड़ा चम्मच टमाटर का रस या गूदा
  • 1 बड़ा चम्मच शहद

 

बनाने की विधि-

 

  1. आलू और टमाटर का रस लें।
  2. फिर उसमें शहद मिला कर एक चिकना पेस्ट बनाएं।
  3. इसे अपने चेहरे पर समान रूप से लगाएं।
  4. बेस्‍ट रिजल्‍ट पाने के लिये इसे दिन में दो बार लगाएं।

 

एक कटोरी लें और उसमें टमाटर का गूदा और आलू को पीसकर मिला लें. इसमें एक चम्मच शहद मिलाएं और तैयार फेस पैक को चेहरे पर लगाएं. कुछ देर लगाए रखने के बाद धोकर इस फेस पैक को हटा लें. चेहरा निखरा हुआ नजर आएगा.(Potato Face Pack)

 

आलू और चावल का फेस पैक –

 

सामग्री-

 

  • 1 चम्मच आलू का रस
  • 1 चम्मच चावल का आटा
  • 1 चम्मच नींबू का रस (वैकल्पिक)
  • 1 चम्मच शहद

 

बनाने की विधि-

 

  1. सभी सामग्रियों का एक गाढ़ा पेस्ट बना लें।
  2. इसे अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं और सूखने के लिए छोड़ दें।
  3. सूखे फेस पैक को धीरे से स्क्रब करने के लिए पानी का उपयोग करें।

 

आलू को घिसकर उसमें एक चम्मच चावल का आटा (Rice Flour) मिला लें. पेस्ट बनाने के लिए थोड़ा पानी डाला जा सकता है. इस फेस पैक को चेहरे पर लगाएं और तकरीबन 15 से 20 मिनट लगाकर रखने के बाद हल्के हाथ से मलते हुए धोकर साफ करें. इस फेस पैक को हफ्ते में एक बार लगाया जा सकता है.(Potato Face Pack)

 

आलू और नींबू का फेस पैक –

 

सामग्री-

 

  • 2 चम्मच आलू का रस
  • 2 चम्मच नींबू का रस
  • ½ टीस्‍पून शहद (वैकल्पिक)

 

बनाने की विधि-

 

  1. आलू और नींबू के रस को मिलाएं। मिश्रण में शहद मिक्‍स कर के अच्‍छी तरह से और मिलाएं।
  2. इसे पूरे चेहरे और गर्दन पर लगाएं।
  3. इसे 15 मिनट के लिए छोड़ दें।
  4. फिर इसे पानी से धो लें।
  5. इसे हर दूसरे दिन करें।

 

चेहरे पर झाइयां और दाग-धब्बे हों तो इस फेस पैक को लगाया जा सकता है. फेस पैक बनाने के लिए आलू और नींबू के रस (Lemon Juice) को बराबर मात्रा में मिला लें. पूरे चेहरे और गर्दन व गले पर इस फेस पैक को लगाएं और 10-15 मिनट बाद धोकर हटा लें.(Potato Face Pack)

 

आलू और हल्दी का फेस पैक –

 

चेहरे को निखारने के लिए आलू और हल्दी का यह फेस पैक बनाकर लगाया जा सकता है. इस फेस पैक को बनाने के लिए एक आलू लेकर घिस लें. इस आलू में चुटकीभर हल्दी मिलाएं और इसे पूरे चेहरे पर लगा लें. आलू को पीसा भी जा सकता है. इस फेस पैक को चेहरे पर 15 मिनट लगाए रखने के बाद धो लें. (Potato Face Pack)

 

आलू और बादाम का फेस पैक –

 

आलू को घिसकर उसमें शहद (Honey) और बादाम का तेल मिला लें. इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं और आधे घंटे बाद चेहरे को धो लें. स्किन को नमी देने और दाग-धब्बों को दूर करने के लिए इस फेस पैक को लगाया जा सकता है. हफ्ते में एक से 2 बार लगाने पर अच्छा असर नजर आता है.(Potato Face Pack)

 

 

? सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

Potato Face Pack

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

Kabira खड़ा बाजार में, लिए लुकाठी हाथ…


Back to top button