घर बैठे बिना सर्जरी के नाक को दें परफेक्ट शेप, अपनाएं ये आसान टिप्स, दिखेंगे बेहद खूबसूरत… Make-up Tips For Nose
ToP Make-up Tips For Nose :
Make-up Tips For Nose : नई दिल्ली | [हेल्थ बुलेटिन] | ऑनलाइन बुलेटिन : प्राइमर और फाउंडेशन का इस्तेमाल : मेकअप की शुरुआत में महिलाएं प्राइमर लगाने के बाद फाउंडेशन अप्लाई करती हैं. इसके बाद आगे के स्टेप को फॉलो करती हैं. ऐसे में नाक को कंटूर करने से पहले फाउंडेशन और कंसीलर को अच्छे तरह ब्लेंड करें और उसे स्किन टोन के साथ मिक्स कर लें. यह जरूर चेक करें कि आपकी स्किन टोन सभी जगह एक बराबर है या नहीं. ऐसा करने से आपकी त्वचा अधिक क्लीयर और नेचुरल लगेगी. (Make-up Tips For Nose)
Make-up Tips For Nose : क्या आपकी नाक भी मोटी है? मोटी और चौड़ी नाक चेहरे की खूबसूरती को खराब कर देती है. कुछ महिलाओं की नाक का शेप थोड़ा फैला हुआ होता हैं जिसे शार्प दिखाने में मेकअप की मदद ली जा सकती हैं. नाक को पर्मानेंट शार्प बनाने के लिए सर्जरी करवाना काफी कॉस्टली होता है. ऐसे में मेकअप की मदद से इसे शार्प दिखाना ही बेहतर उपाय हैं. आज इस कड़ी में हम आपको कुछ ऐसे मेकअप टिप्स बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप अपनी नाक को सही आकार देते हुए आकर्षक दिखा सकते हैं. आइये जानते हैं इन टिप्स के बारे में.
अपनाएं लेस इज मोर फॉर्मूला
Make-up Tips For Nose : नाक को शार्प लुक देने के लिए आपको बहुत ज्यादा मेकअप प्रोडक्ट यूज करने की जरूरत नहीं है. ज्यादा प्रोडक्ट्स लगाने से आपका मेकअप लुक खराब होने का डर रहता है. खासकर नाक को शार्प बनाने के लिए कम से कम ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना ही बेहतर रहता है. (Make-up Tips For Nose)
सेलेक्शन शेड्स का
Make-up Tips For Nose : मेकअप से नाक को शार्प बनाने के लिए परफेक्ट शेड का चुनाव करना बेहद जरूरी होता है. गलत शेड चूज करने से आपका नोज मेकअप हाइलाइट हो सकता है. जिससे आपका लुक अजीब लगने लगता है. ऐसे में नोज कॉन्टूरिंग करने के लिए स्किन टोन से दो शेड डार्क कलर का इस्तेमाल करना बेस्ट होता है. वहीं बेस्ट शार्पेन लुक के लिए मेकअप प्रोडक्ट को ड़ॉट करते हुए नाक पर अप्लाई करें. (Make-up Tips For Nose)
करें ब्रश का इस्तेमाल
Make-up Tips For Nose : नोज कॉन्टूरिंग करते समय ब्रश का इस्तेमाल करना न भूलें. इससे आपका मेकअप अच्छी तरह से स्प्रेड हो जाता है. हालांकि कॉन्टूरिंग करने के लिए ब्रश को प्रेस बिल्कुल न करें. ऐसे में ब्रश की मदद लेकर हल्के हाथों से नाक पर लगे मेकअप को फैलाएं. वहीं फेशियल मेकअप के बाद नोज कॉन्टूरिंग करने से आपका लुक काफी निखर कर सामने आएगा. (Make-up Tips For Nose)
करें ब्लश का इस्तेमाल
Make-up Tips For Nose : आपको क्या लगता है कि ब्लश केवल आपके चीक्स के लिए होता है? जी नहीं ऐसा नहीं है, दरअसल, ब्लश आपका पूरा ब्यूटी गेम चेंज कर सकता है और आपके लुक को बेहतर बना सकता है. अपने स्किन टोन के मैचिंग का ब्रांडेड ब्लश लें, ताकि वो अधिक नेचुरल लगे. अपने गालों को ब्लश से डिफाइन करें. इस दौरान अपने गालों के हाई प्वॉइंट को ब्लश करना ना भूलें. (Make-up Tips For Nose)
कॉन्टूरिंग
Make-up Tips For Nose : कंटूर करने के लिए, दोनों तरफ डोट्स लगाएं, और फिर उसे स्मज करें. इससे आपको नैचुरल लुक मिलेगा. नाक के पुल के दोनों तरफ डोट्स लगाएं, साथ ही नोस को शार्प दिखाने के लिए नोस की टिप पर भी एक डोट लगाएं और वर्टीकली स्मज करें. ये किसी भी तरह की रेडनेस को कवर करने में सक्षम है. अगर आपको कंटूर के बाद लगता है, कि ये बहुत सटल है तो आप लाइन को दोबारा ट्रेस करें और फिर से स्मज करें. शुरूआत में ही आप अगर ज्यादा प्रोडक्ट लगा लेंगे तो उसे हटाना बेहद मुश्किल होगा. (Make-up Tips For Nose)
🔥 सोशल मीडिया
फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें
https://www.facebook.com/onlinebulletindotin
व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld
ONLINE bulletin dot। n में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.
🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।












