.

सेविंग स्कीम्स के नियम में हुए कई बड़े बदलाव, यहाँ देखें नए नियम | Investment Scheme New Rules

Investment Scheme New Rules : नई दिल्ली | [बिजनेस बुलेटिन] | The month of April has started, with which, along with the change in the financial year, many such decisions will be implemented, which will affect your life. There are many important changes in these, as well as many savings schemes have also changed since April 1. You should know about them.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : अप्रैल का महीना चालू हो गया है, जिसके साथ ही वित्त वर्ष में बदलाव होने के साथ ही कई ऐसे फैसले लागू होंगे, जिनसे आपकी जिंदगी प्रभावित होगी. इनमें कई अहम बदलाव भी हैं, साथ ही कई सेविंग स्कीम में भी 1 अप्रैल से बदलाव हो गए हैं. इनके बारे में आपको जानकारी होनी चाहिए. आइए जानते हैं इनके बारे में… (Investment Scheme New Rules)

Investment Scheme New Rules

महिला सम्मान बचत पत्र :

 

महिलाओं के लिए एक नई लघु बचत योजना ‘महिला सम्मान बचत पत्र’ सामने आई है. इसमें किसी महिला या लड़की के नाम पर दो लाख रुपये तक का एक बार में निवेश किया जा सकता है. इस योजना के तहत 7.5 प्रतिशत की निश्चित दर से ब्याज मिलेगा. साथ ही आंशिक निकासी का विकल्प भी मिलेगा. (Investment Scheme New Rules)

 

वरिष्ठ नागरिक बचत योजना :

 

वरिष्ठ नागरिक बचत योजना के तहत जमा की सीमा 15 लाख रुपये से बढ़कर 30 लाख रुपये हो गई. वहीं मासिक आय योजना के तहत जमा सीमा बढ़ाकर नौ लाख रुपये की गई है.

 

म्यूचुअल फंड :

 

एक अप्रैल से बॉन्ड या निश्चित आय वाले उत्पादों में निवेश से जुड़े म्यूचुअल फंड में अल्पकालीन पूंजी लाभ कर लगेगा. अब तक निवेशकों को इस पर दीर्घकालीन कर लाभ मिलता था जिसकी वजह से यह निवेश का लोकप्रिय विकल्प था. फिलहाल, बॉन्ड या निश्चित आय वाले उत्पादों से जुड़े म्यूचुअल फंड में निवेश करने वाले निवेशक तीन साल के लिए पूंजी लाभ पर आयकर चुकाते हैं. तीन साल बाद ये कोष मुद्रास्फीति के प्रभाव को हटाकर 20 फीसदी या महंगाई के प्रभाव के साथ 10 फीसदी का भुगतान करते हैं. (Investment Scheme New Rules)

 

बीमा पॉलिसी :

 

पांच लाख रुपये वार्षिक प्रीमियम से अधिक की बीमा पॉलिसी के मामले में मिलने वाली राशि पर कर छूट की सीमा खत्म होगी. इसके तहत एक अप्रैल 2023 के बाद जारी उन सभी जीवन बीमा पॉलिसी (यूनिट लिंक्ड बीमा पॉलिसी या यूलिप के अलावा) की परिपक्वता राशि पर कर लगेगा, जिसका सालाना प्रीमियम पांच लाख रुपये से अधिक है. (Investment Scheme New Rules)

 

सोशल मीडिया

 

फेसबुक ग्रुप में जुड़े

 

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

* अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव इन भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक यह जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

सरकार मदद के लिए देगी पैसे, आज ही शुरू करें ये धांसू बिसनेस | Business Ideas

 


Back to top button