.

मस्तूरी : पेंड्री शासकीय उचित मूल्य की दुकान के संचालक द्वारा राशन वितरण में गड़बड़ी का मामला आया सामने | ऑनलाइन बुलेटिन

बिलासपुर | [अनिल बघेल] | CG News: मस्तूरी विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत पेंड्री में संचालित आरती महिला स्व सहायता समूह के द्वारा राशन वितरण का कार्य किया जा रहा है। ग्रामीण हितग्राहियों द्वारा शिकायत किए जाने पर जांच उपरांत राशन वितरण एवं नापतौल में भारी गड़बड़ी पाई गई।

 

उचित मूल्य दुकान के संचालक के खिलाफ पूर्व में भी इस तरह की शिकायत पाई गई थी, जिस पर निलंबन जी कार्रवाई कर पुनः बहाल कर दिया गया था। शिकायत पर खाद्य निरीक्षक द्वारा उचित मूल्य की दुकान पर जाकर जांच किया गया जिसमें नापतोल एवं खाद्य सामग्री की मात्रा में गड़बड़ी पाई गई खाद्य सामग्री का पंचनामा कर मस्तूरी एसडीएम को रिपोर्ट सौंप दी गई है। वहीं दुकान संचालक के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की बात कही है।

ग्राम पंचायत पेंड्री के सरपंच खम्मन चतुर्वेदी ने बताया कि संचालक द्वारा पूर्व में भी इस तरह के कार्यों को अंजाम दिया जा रहा था; जिसकी शिकायत हमने की थी। इसके बावजूद भी शक्कर, चावल, नमक की मात्रा में कमी करके राशन वितरण किया जा रहा था। जिसकी शिकायत पर एसडीएम द्वारा त्वरित कार्यवाही करने की आश्वासन दिया गया है।

 

ये भी पढ़ें:

राम मंदिर के साथ ही मस्जिद भी हो जाएगी बनकर तैयार! ‘धन्नीपुर अयोध्या मस्जिद’ का काम दिसंबर 2023 तक पूरा होने की उम्मीद | ऑनलाइन बुलेटिन

 

क्रेडिट कार्ड से लोन लेते समय इन बातों का रखें ध्यान, वरना हो जाएगा बड़ा नुक्सान, जानिए क्या है नियम | Credit Card Tips
READ

Related Articles

Back to top button