.

MDH Everest masala row FSSAI to check quality of spices sold in India : देश में बिकने वाले सभी मसालों के क्वालिटी की होगी जांच; MDH, एवरेस्ट विवाद के बाद एक्शन में सरकार…

MDH Everest masala row FSSAI to check quality of spices sold in India :

 

MDH Everest masala row FSSAI to check quality of spices sold in India : नई दिल्ली | [नेशनल बुलेटिन] | ऑनलाइन बुलेटिन : MDH और Everest के कुछ मसालों को हांगकांग और सिंगापुर में प्रतिबंधित किए जाने के बाद अब INDIA का खाद्य सुरक्षा नियामक भी एक्शन मोड में आ गया है। भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (FSSAI) ने जांच के मकसद से देश भर से MDH और Everest सहित पाउडर के रूप में सभी ब्रांडों के मसालों के सैंपल लेना शुरू कर दिया है। (MDH Everest masala row FSSAI to check quality of spices sold in India)

 

सैंपल क्यों लिए जा रहे

 

एक सरकारी सूत्र के हवाले से हिन्दुस्तान लाइव ने बताया कि मौजूदा घटनाक्रम के मद्देनजर FSSAI बाजार से एमडीएच और एवरेस्ट समेत सभी ब्रांड के मसालों के सैंपल ले रहा है ताकि यह जांचा जा सके कि वे तय मानदंडों को पूरा करते हैं या नहीं। सूत्र ने कहा कि स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के तहत आने वाला FSSAI निर्यात किये जाने वाले मसालों की गुणवत्ता का नियमन नहीं करता है लेकिन घरेलू बाजार में बेचे जाने वाले उत्पाद की गुणवत्ता की जांच करने के लिए नियमित रूप से बाजार से मसालों के सैंपल लेता है। इस बीच, भारतीय मसाला बोर्ड भी एक्टिव हो गया है। यह बोर्ड MDH और एवरेस्ट के चार मसाला-मिक्स आइटम की बिक्री पर हांगकांग और सिंगापुर में लगाए गए प्रतिबंध पर गौर कर रहा है।(MDH Everest masala row FSSAI to check quality of spices sold in India)

 

सिंगापुर और हांगकांग में क्यों उठे सवाल

 

बता दें कि हांगकांग और सिंगापुर में MDH और एवरेस्ट के 4 मसाला-मिक्स आइटम में कथित तौर पर स्वीकार्य सीमा से अधिक कीटनाशक ‘एथिलीन ऑक्साइड’ पाए जाने की बात कही गई है। हांगकांग के खाद्य सुरक्षा केंद्र (सीएफएस) ने उपभोक्ताओं से इन उत्पादों को नहीं खरीदने की सलाह दी है। इसके साथ ही व्यापारियों से नहीं बेचने को भी कहा गया है। वहीं, सिंगापुर खाद्य एजेंसी ने ऐसे मसालों को वापस लेने का निर्देश दिया है।(MDH Everest masala row FSSAI to check quality of spices sold in India)

 

सवाल कौन-कौन से मसाले पर उठे

 

MDH के मद्रास करी पाउडर (मद्रास करी के लिए मसाला मिक्स), एवरेस्ट फिश करी मसाला, MDH सांभर मिक्स मसाला और MDH करी मसाला शामिल हैं। हांगकांग के खाद्य नियामक ने दावा किया कि इन उत्पादों में एथिलीन ऑक्साइड की मात्रा काफी अधिक पाई गई है।(MDH Everest masala row FSSAI to check quality of spices sold in India)

 

एथिलीन ऑक्साइड के अधिक होने का मतलब

 

एथिलीन ऑक्साइड की मात्रा ज्यादा होने से कैंसर जैसी घातक बीमारी होने का खतरा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन की अंतरराष्ट्रीय कैंसर अनुसंधान संस्था ने एथिलीन ऑक्साइड को ‘समूह-1 कार्सिनोजेन के रूप में वर्गीकृत किया है। इसका मतलब ये है कि यह इंसानों में कैंसर का कारण बन सकता है।(MDH Everest masala row FSSAI to check quality of spices sold in India)

 

🔥 सोशल मीडिया

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

MDH Everest masala row FSSAI to check quality of spices sold in India

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot। n में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।


Back to top button