.

एट्रोसिटी मामले विधायक पति गिरफ्तार, MLA ने लौटाई सुरक्षा, कहा- परिवार पर कार्रवाई हो तो फिर ऐसी सुरक्षा का क्या औचित्य l ऑनलाइन बुलेटिन

राजनांदगांव l (छत्तीसगढ़ बुलेटिन) l खुज्जी विधानसभा से कांग्रेस विधायक छन्नी साहू के पति चंदू साहू को पुलिस ने एट्रोसिटी के मामले में गिरफ्तार कर लिया है। वहीं दूसरी ओर विधायक छन्नी साहू ने मामले में अपने सुरक्षा में लगे गार्ड और पीएसओ का बयान नहीं लेने पर नाराजगी जताते हुए उन्हें पुलिस अधीक्षक कार्यालय में छोड़कर अपने स्कूटर से रवाना हो गईं।

 

दरअसल, बीते 4 दिसंबर 2021 को विधायक छन्नी साहू अपने क्षेत्र के दौरे में थी। इस दौरान रेत से भरे एक गाड़ी को देखकर विधायक पति चंदू साहू ने रोककर चालक से पूछताछ की थी।

 

रेत के अवैध होने की शंका पर क्षेत्र में अवैध उत्खनन और परिवहन नहीं करने के लिए संबंधित वाहन चालक को हिदायत दी। वाहन चालक ने विधायक पति पर गाली- गलौज करने का आरोप लगाते हुए आदिवासी समाज के लोगों को साथ लेकर थाने में विधायक पति के खिलाफ थाने में शिकायत की, शिकायत पर पुलिस ने एट्रोसिटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया।

 

छन्नी साहू ने पीएसओ के साथ अपने पति को भी नगर पुलिस अधीक्षक आईपीएस गौरव राय के समक्ष छोड़ते हुए कहा कि उनके पति चंदू साहू भी मौजूद हैं। पुलिस उनके साथ जो करना चाहती है, कर ले।

 

इस पूरे मामले में नगर पुलिस अधीक्षक आईपीएस गौरव राय ने कहा कि विधायक ने अपने पीएसओ को छोड़कर सुरक्षा लौटाने की बात कही है, वहीं उनके पति चंदू साहू को संबंधित थाने में सरेंडर करने कहा गया है।

 


Back to top button